The Summer News
×
Thursday, 25 April 2024

2 साल कोरोना काल के बाद 2022 में भव्य तरीके से हुआ कन्हैया का स्वागत

दिल्ली : साल कोरोना काल के बाद 2022 में भव्य तरीके से हुआ कान्हा का स्वागत जी हां बीते कोरोना काल में हमारे संस्कृति के सारे त्यौहार अधूरे रह गए थे ना कोई घर से निकल पाता था और ना ही कोई त्यौहार मना पा रहा था लेकिन 2022 में कोरोना संक्रमण से काफी हद तक राहत मिली है लिहाजा इस साल जन्माष्टमी का त्यौहार और भी ज्यादा धूमधाम से मनाया जा रहा है तब आपको दिखाने जा रहे हैं दक्षिणी दिल्ली के छोटे और नन्हे बच्चों ने कैसे बनाया जन्माष्टमी का त्यौहार नन्हे कान्हा और नन्हे राधा एक बार फिर से कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को तैयार हो गए हैं बीते 2 साल कोरोना संक्रमण के कारण देश में कोई भी त्यौहार नहीं मन पाया लिहाजा अब हर त्यौहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है |


यह तस्वीर है दक्षिणी दिल्ली के एक प्ले स्कूल की नन्हे मुन्ने बच्चों कि जो तोतली जुबान से अपनी बातें कहते हैं वह बच्चे आज कान्हा और राधा बनकर आए हैं जो तस्वीरें आप देख सकते हैं न जाने कितने बच्चें कान्हा है और राधा है कान्हा ने पारंपरिक तरीके से धोती कुर्ता पहना है तू वही प्यारी राधा अपने पारंपरिक लिबास में बेहद खूबसूरत दिख रही है इस कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने खूब मस्ती की यहां पर पूरा माहौल जन्माष्टमी के रंग में रंगा हुआ था भगवान श्री कृष्ण की पालकी भी बनी हुई थी जहां पर फल प्रसाद चढ़ाकर उनकी पूजा की गई है इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का बेहद सुंदर प्रस्तुति दिया अब क्योंकि यहां माहौल कृष्ण जन्माष्टमी का था लिहाजा कार्यक्रम में आए बच्चों की मां भी इस त्यौहार का लुत्फ उठाया बच्चों के साथ-साथ इन बच्चों की माताओं ने भी हमारे पारंपरिक गाना पर डांस किया ।

साल कोरोना काल के बाद 2022 में भव्य तरीके से हुआ कान्हा का स्वागत जी हां बीते कोरोना काल में हमारे संस्कृति के सारे त्यौहार अधूरे रह गए थे ना कोई घर से निकल पाता था और ना ही कोई त्यौहार मना पा रहा था लेकिन 2022 में कोरोना संक्रमण से काफी हद तक राहत मिली है लिहाजा इस साल जन्माष्टमी का त्यौहार और भी ज्यादा धूमधाम से मनाया जा रहा है तब आपको दिखाने जा रहे हैं दक्षिणी दिल्ली के छोटे और नन्हे बच्चों ने कैसे बनाया जन्माष्टमी का त्यौहार नन्हे कान्हा और नन्हे राधा एक बार फिर से कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को तैयार हो गए हैं बीते 2 साल कोरोना संक्रमण के कारण देश में कोई भी त्यौहार नहीं मन पाया लिहाजा अब हर त्यौहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है |

Story You May Like