The Summer News
×
Thursday, 17 July 2025

विधानसभा पश्चिमी की जनता रिटर्न गिफ्ट के रुप में “आम आदमीं पार्टी “ सरकार को देगी हार की गांरटी - आशू

सैंकड़ो लोगो ने दिया सत्यमेव जयते के सिद्धांत पर अडिग आशू के पक्ष में मतदान करने का संदेश


दो दर्जन से ज्यादा कालोनियों के सैंकड़ो लोग हुए मिटिंग में शामिल


लुधियाना,12 जून(दलजीत विक्की)कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशू के सर्मथन में विधानसभा पश्चिमी के दो दर्जन से ज्यादा कालोनियो के निवासियों ने एक स्वर में आम आदमीं पार्टी सरकार को रिटर्न गिफ्ट के रुप में हार की गांरटी दी। स्थानीय साऊथ सिटी में विनित उमंत, पुनीत उमंत, राघव गोयल व रजत गोयल के नेतृत्व में आयोजित संयुक्त मिटिंग में रिशी नगर, कबीर पार्क, शहीद भगत सिंह नगर,किचलू नगर, सराभा नगर, घुम्हार मंडी, टैगोर नगर, ग्रीन पार्क, सूर्य विहार के निवासी शामिल हुए। इस अवसर पर पार्षद सन्नी भल्ला व पूर्व पार्षद दीपिका भल्ला भी उपस्थित रहे। उक्त क्षेत्रों के सैंकड़ो निवासियों ने सत्यमेव जयते की टी-शर्ट पहन कर आशू के पक्ष में मतदान करने का संदेश विरोधी पक्ष तक पंहुचाया। स्थानीय लोगो का कहना था कि इस बार वह झूठ की राजनिति करने वालो से सुचेत होकर हमेशा सच्च पर अडिग रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार को विधानसभा में भेजेंगे। भारत भूषण आशू ने सत्यमेव जयते के स्लोगन पर चुनाव मैदान पर उतरने पर चर्चा करते हुए कहा कि झूठ की राजनिति करके कुछ समय तक तो वोटर को भ्रमित करके वोट हासिल किए जा सकते है। झूठ की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती। वर्ष-2022 में झूठ से भ्रमित कर राजनितिक खेल खेलने वाले लोगो की वैलिडिटी अब खत्म हो चुकी है। उन्होने कांग्रेस की जीत व “ आम आदम पार्टी “वालो की हार की गांरटी देते हुए कहा कि पंजाब की जनता ने केजरीवाल की तरफ दी गई झूठी गारंटियो पूरी होती देख ली है। अब जनता ने रिटर्न गिफ्ट के रुप में विधानसभा पश्चिमी में हार की गांरटी देने की तैयारी कर ली है। इस अवसर पर कमल सेतिया, अनिल धवन विसकी, जतिन्द्र कपूर, मनोज पोपली, राहुल खन्ना, दलीप चोपड़ा, मोंटू, शालू, तुशार कालड़ा, सचिन गोयनका, कन्नव जैन सहित सैंकड़ो लोग भी उपस्थित रहे।

Story You May Like