The Summer News
×
Thursday, 17 July 2025

आशू की चुनाव मुहिम चल रही शिखर पर

लुधियाना,12जून(दलजीत विक्की) - कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु को घर-घर जाकर प्रचार करने के दौरान मिल रहा बुजुर्गों का आशीर्वाद और महिला, पुरुष व युवा मतदाताओं का सम्मान कांग्रेस की जीत के संकेत दे रहा है। विधानसभा पश्चिम में बदलाव की लहर साफ दिखाई दे रही है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान द्वारा चुनावी रैलियों में आशु के पक्ष में वोट देने पर सड़क व सीवरेज का काम न करवाने की दी जा रही धमकियों का आम मतदाता पर कोई असर नहीं हो रहा है। आम मतदाता ने अब बदलाव के नाम पर जिताए गए लोगों को बदलने का मन बना लिया है। चुनाव मैदान में बदलाव का जिक्र करते हुए भारत भूषण आशु ने कहा कि 2022 में आप के समर्थन में बदलाव की राजनीतिक हवा इस बार कांग्रेस के पक्ष में बह रही है। विधानसभा पश्चिम की जनता बदलाव के नाम पर बदला लेने वालों से तंग आ चुकी है। चुनाव मैदान में उतरे बुजुर्ग उन्हें आशीर्वाद देने के लिए अपने घर बुला रहे हैं। महिला शक्ति अब केजरीवाल की झूठ की राजनीति पर विश्वास नहीं कर रही है। युवा वर्ग बेरोजगारी खत्म करने के वादे पूरे न करने से नाराज है। आप सरकार के तीन साल के कामकाज से नाखुश लोगों को धमकाकर वोट बटोरने का केजरीवाल का सपना अब अधूरा रहेगा ।

Story You May Like