The Summer News
×
Sunday, 15 December 2024

भाजपा ने जो कहा उसको करके दिखाया।जबकि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर:रजनीश धीमान

लुधियाना 28 नवंबर (दलजीत विक्की) : दुगरी स्थित भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में आत्म नगर हल्के से आम आदमी पार्टी पंजाब के ट्रेड विंग  के ज्वाइंट सचिव कुलदीप सिंह एडवोकेट ने आपने साथियों सहित आप पार्टी को अलविदा कह भाजपा का दामन थामा ।इस मौके रजनीश धीमान ने एडवोकेट कुलदीप सिंह,बिशन दास,रमन लाल,अजय कुमार,कुलदीप सिंह धामी,विनोद कुमार युगराज ,दीपक,पुष्पिंदर,अवतार सिंह,रिंकू तनेजा,दीपक कुमार को भाजपा का गमछा पहना कर सम्मानित किया। इस मौके रजनीश धीमान ने कहा कि भाजपा ने जो कहा उसको करके दिखाया।जबकि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है।इस लिए आम आदमी पार्टी के लोग आप को छोड़ भाजपा  का दामन थामने को आतुर दिख रहे हैं। एडवोकेट कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है।इस मौके जिला भाजपा उपाध्यक्ष डॉ  निर्मल नैय्यर, नवल जैन,हर्ष सरीन आदि मौजूद रहे।

Story You May Like