The Summer News
×
Thursday, 17 July 2025

भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ने अपने कार्यालय में बुढ़ापा पेंशन,विकलांग पेंशन का कैंप लगाया

लुधियाना 5 जुलाई (दलजीत विक्की) भाजपा प्रदेश के कोषाध्यक्ष व केंद्रीय हल्के के इंचार्ज गुरदेव शर्मा देबी ने अपने कार्यालय में बुढ़ापा पेंशन,विकलांग पेंशन लगवाने वालों का कैंप लगाया गया। कैंप के जिनकी पहले पेंशन लगी है उनको सर्टिफिकेट दिए ओर जिनकी पेंशन नहीं लगी थी उनके फार्म भरे।इस अवसर पर भाजपा कोषाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि केंद्रीय हल्के में जिनकी बुढ़ापा पेंशन या विकलांग पेंशन नहीं लगी वो हमारे कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है और अपने फार्म भर सकता है ।इस मौके पर भाजपा के पूर्व पार्षद सरदार गुरदीप सिंह नीटू, यशपाल चौधरी,जिला सचिव सरदार सतनाम सिंह सेठी,भाजपा के सीनियर नेता जसवंत सालदी,हिमानी शर्मा मौजूद थी।

Story You May Like