The Summer News
×
Thursday, 17 July 2025

कांग्रेस उम्मीदवार आशू के सर्मथन में उतरा सी.ए परिवार देगा उपचुनाव में कांग्रेस के हाथ का साथ

लायन्स कलब में एक्त्रित हुए लोगो ने कहा कांग्रेस के बिना संभव नहीं पंजाब का विकास


लुधियाना,12 जून(दलजीत विक्की)सी.ए परिवार ने स्थानीय लायन्स कलब में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशू को सर्मथन दिया। सी.ए परिवार से जुड़े दिनेश शर्मा व समीर गुप्ता ने भारत भूषण आशू के विधायक व मंत्री कार्यकाल में हुए विकास से प्रभावित होकर उपचुनाव में कांग्रेस के हाथ का साथ देने की घोषणा की। भारत भूषण आशू ने उपस्थित सी.ए परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा पश्चिमी का विकास ही उनके जीवन का उद्देश्य है। पार्षद पद से लेकर मंत्री कार्यकाल तक उन्होने निजी स्वार्थो व राजनिति से ऊपर उठ कर जनमानस की सेवा को ही तरजीह दी है। चुनाव में मिल रहा भारी जनसर्मथन इस बात का गवाह है। सीए दिनेश शर्मा व सीए समीर गुप्ता की तरफ आशू के पक्ष में मतदान की अपील पर सीए परिवार ने हाथ खड़े कर एक स्वर में आशू के पक्ष में परिवारों सहित मतदान करने का भरोसा कांग्रेस उम्मीदवार को दिलाया। उन्होने कांग्रेस के शासनकाल में हुए विकास व शुरु हुए प्रौजैक्टो का हवाला देते हुए कहा कि आशू स्वयं में ही विकास की गांरटी है। सीए परिवार के सदस्य जसमिन्द्र सिंह, दिनेश शर्मा, समीर गुप्ता राजीव शर्मा, मोहित वासन, विकास गोयल, राकेश ग्रोवर, मोहित गुप्ता, सुरेश गोयल, संजीव भंडारी, सुमेश वोहरा, पवन कटारिया, दीपक जैन, केश्व गुप्ता, रजनीश गोयल, अमित सौंद, साहिल गुप्ता, संदीप गुप्ता, समीर गुप्ता, राजेश महाजन, राजेश गर्ग, अवनीत सिंह, आर. डी खन्ना, अमितजीत कंबोज , सुशील भंगू ने कहा कांग्रेस के बिना पंजाब का विकास संभव नहीं है।

Story You May Like