The Summer News
×
Saturday, 08 February 2025

लुधियाना में पोस्ट आफिस कर्मी की मौ. त काम पर जाते समय मिनी बस ने कु. चला,ड्राइवर बस छोड़ कर फरार

लुधियाना,8 जनवरी 2025 : पंजाब के लुधियाना में पोस्ट आफिस में काम करने वाले व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। तेज-रफ्तार मिनी बस चालक ने उन्हें टक्कर मारी है। मृतक का नाम जसदेव सिंह है। वह घर से काम पर जा रहे थे। घटना स्थल पर बस चालक मौके से बस छोड़ कर फरार हो गया।


पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक जसदेव सिंह के बेटे सिमरनजीत सिंह ने कहा कि वह अपने पिता को J.R.S.S पोस्ट आफिस गांव सुनैत में अपनी एक्टिवा पर सवार होकर डयूटी पर जा रहे थे। सिमरनजीत मुताबिक वह पिता के पीछे ही बाइक पर आ रहा था। जैसे ही वह ग्रेवाल पंप से थोड़ा आगे पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक लाल रंग की मिनी बस नंबर PB 10DE-2719 आई। बस के ड्राइवर गुरदेव सिंह ने अपनी तेजरफ्तारी और लापरवाही के चलते उसके पिता को जोरदार टक्कर मारी। जिस कारण उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पता चला है कि सिर पर अंदरुनी चोट लगने के कारण मौत हुई है। बाकी पोस्टमार्टम के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। आरोपी मौके से बस छोड़ कर फरार हो गया। आरोपी की पहचान गुरदेव सिंह निवासी गांव चीमा हठूर हाल निवासी सरपंच टिब्बा कालोनी थाना जमालपुर के रुप में हुई। थाना मोती नगर की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।


राहुल अरोड़ा

Story You May Like