The Summer News
×
Friday, 13 June 2025

जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने किया वार्ड नंबर 14 में नए खुले भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जन कल्याण नीतियों के कारण ही लोगो का विश्वास भाजपा पर दृढ़- रजनीश धीमान


लुधियाना,4 नवंबर (दलजीत विक्की):  वार्ड नंबर 14 में नए खुले भाजपा कार्यालय को लेकर मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में विशेष रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने भाग लेकर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया।ये कार्यलय सिमरनजीत सिंह हैप्पी गुरु फर्नीचर वाले की दुकान में खोला गया।कार्यालय का उद्घाटन करते हुए रजनीश धीमान ने कहा कि आप सरकार की गलत नीतियों के कारण आज लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी से उठ चुका है।वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण नीतियों के कारण ही आज भाजपा पर लोगो का विश्वास दृढ़ होता जा रहा है।उनको पता लग चुका कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं भाजपा जो कहती है वो करके दिखाई है।जबकि बाकी पार्टियां ने जनता से सिर्फ झूठे वायदे ही किए हैं।उन्होंने कहा कि वार्ड न.14की जनता की समस्याओं को हल करने के लिए ही आज यहां भाजपा का कार्यालय खोला गया है।
इस मौके पर डॉ निर्मल नैय्यर नवल जैन ,जसदेव तिवारी, जे पी भट्ट ,मनवर सिंह रावत, इंद्रजीत सिंह, गगनदीप सिंह, चंचल सिंह,दीपक झा, अमरजीत सिंह,विजय कुमार,गगनदीप सिंह,इंद्रजीत सिंह,रीटा शर्मा,कृष्ण रानी,जसवीर कौर,मनजीत कौर,राजविंदर कौर,विनोद कुमार,कमलेश कुमार,दिनेश नारंग,गोरी नारंग आदि मौजूद रहे।

Story You May Like