The Summer News
×
Tuesday, 25 March 2025

डॉ कमल गोयल ने अपनी माता की 23 वी बरसी पर लगाया लंगर

लुधियाना,6 फ़रवरी (दलजीत विक्की) लुधियाना के डेहलो में गोयल हॉस्पिटल के डॉक्टर कमल गोयल की तरफ से अपनी माता जी की याद में 23वीं बरसी मनाई गई। सर्वप्रथम प्रात: काल ब्राह्मणों द्वारा विधिविधान पूर्वक हवन तथा पूजा करवाई गई व उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना की गई,और इस अवसर पर छोले कुलचे के लंगर का आयोजन किया गया। लंगर में संगत को बड़ी विधिपूर्वक लंगर खिलाया गया।



डॉक्टर कमल गोयल ने कहा कि माता पिता के चरणों में ही स्वर्ग है और जो लोग माता पिता की सेवा करते है उनका जीवन धन्य हो जाता है क्योंकि माता पिता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए व उनके दिल को कभी दुखाना नहीं चाहिए। जब बड़े बुजुर्ग खुश होते है तो ईश्वर भी खुश हो कर आपको खुशियों का खजाना सौंपते है और आप खुशी खुशी निरोगिकाया के साथ अपना जीवन यापन करते हो। श्री गोयल ने बताया कि आज उनकी माता जी की 23 वीं बरसी पर लंगर की सेवा कर उन्हें गोयल परिवार की ओर से याद किया गया।



इस अवसर पर इंजीनियर अमरनाथ गोयल ,डॉक्टर वीना गोयल, मुस्कान गोयल ,माखन सिंह , कुलविंदर सिंह .बलजीत कौर, दिशा वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान डाक्टर प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Story You May Like