The Summer News
×
Friday, 19 April 2024

राहों रोड पर गंदा पानी होने से लोगों का चलना हुआ मुश्किल

सुरेश शर्मा, लुधियाना : राहों रोड पर सीवरेज का गंदा पानी हमेशा रहने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है बस्ती चौक से थोड़ा आगे और खासकर नूरी मस्जिद के पास गंदा पानी जमा होने से लोग यहां आने को कतराते हैं। वार्ड नंबर7 व 6मेन राहों रोड़ पर सीवरेज का पानी सड़कों पर आने से लोगों की परेशानी का कारण बन गया है।यहां बताना उचित होगा ये रोड़ करीब 70गांवों व शहरों को जोड़ता है।ये रोड़ नवांशहर व अन्य शहरों में जाकर निकलता है।नगर निगम की लापरवाही के कारण ये मेन रोड काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।इतना कुछ होने का बाद भी पिछली सरकारों व मौजूदा विधायक भी इस और ध्यान देने में असमर्थ दिखाई देते हैं।इलाका पार्षद भी ऐसे ही बाकी स्थानों पर व्यस्त दिखाई देंगे पर मेन रोड़ पर सभी अपनी आंख मूंद लेते हैं।ऊपर से सीवरेज में डाइंग मालिकों द्वारा भी पानी सीवरेज में डाले जाने की सूत्रों के हवाले से खबर है।पानी सड़कों पर होने के वावजूद सीवरेज के ढक्कन नीचे होने के कारण कई लोग हादसे का शिकार होते देखे गए हैं।पर इस और नगर निगम कुंभकर्णी नींद सोया है।क्या निगम किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।कुछ दिन पहले भी एकता वैलफेयर सोसायटी वालों ने स्पष्ट तौर पर नगर निगम अधिकारियों पर आरोप लगाया कि इन अधिकारियों के कारण मेन रोड़ की दुर्दशा भुगतने को सभी लोग मजबूर हैं।यहां बात करेंगे कि तेजाबी पानी अगर किसी राहगीर पर पड़ जाए तो उसे भयानक बीमारी से जूझना पड़ सकता है।एक और प्रशासन कूलरों व अन्य स्थानों पर पानी खड़ा होने पर कारवाई की बात करता है।वहीं दूसरी और इस लगातार खड़े पानी पर प्रशासन क्या कारवाई करेगा।ये आने वाला समय बताएगा।प्रशासन व सरकार इसका कोई हल निकालेंगे या फिर ऐसा ही सिलसिला चलता रहेगा।पर मौजूदा दौर में इसका खमियाजा जनता भुगत रही है।

राहों रोड पर सीवरेज का गंदा पानी हमेशा रहने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है बस्ती चौक से थोड़ा आगे और खासकर नूरी मस्जिद के पास गंदा पानी जमा होने से लोग यहां आने को कतराते हैं। वार्ड नंबर7 व 6मेन राहों रोड़ पर सीवरेज का पानी सड़कों पर आने से लोगों की परेशानी का कारण बन गया है।यहां बताना उचित होगा

Story You May Like