मंत्री जी बजट में हल्का साहनेवाल की टूटी सड़कों के पैचवर्क के लिए फंड पास करवा लें - बलियावाल
रिहायशी एरिया में बन रही दुकानों पर चलाया ग्लाडा ने पीला पंजा,उखाड़े दुकानों के शटर,तोड़ी दीवारे
-घंटों चली कार्यवाही के बाद ग्लाडा अधिकारियों ने बिल्डिंग को जाली लगा किया सील
लुधियाना, 5 फरवरी (दलजीत विक्की) रिहायशी कॉलोनी में बन रही व्यापारिक इमारत पर बुधवार को ग्लाडा ने दर्जनों सुरक्षा गार्ड को साथ ले धावा बोलते जमालपुर की एच एम कॉलोनी में बन रही व्यापारिक इमारत की दुकानों के जेसीबी द्वारा शटर उखाड़ अगले हिस्सा तोड़ दिया।इस दौरान वहाँ उपस्थित इमारत के मालक सहित कई मुहल्ला वासियो ने ग्लाडा की कार्यवाही का विरोध करते हुए इसे पिक एंड चूज के कार्यवाही बताया।कई घने चली ग्लाडा की कार्यवाही के बाद वहाँ उपस्थित अधिकारियों ने बिल्डिंग को जाली लगा सील कर दिया।
गौरतलाब है कि जमालपुर की एच एम कॉलोनी में धड़ाधड़ घरों को तोड़कर व्यापारिक इमारतें खड़ी की जा रही हैं इसी सिलसिले में एक व्यक्ति द्वारा जमालपुर की एचएम कॉलोनी में घर को तोड़कर तीन मंजिला इमारत खड़ी करके नीचे शटर लगा कई दुकानें बना दी ।जिस पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह करीब दस बजे ग्लाडा के अधिकारी ढाई दर्जन के करीब सुरक्षा गार्ड ने जेसीबी के साथ एसडीओ सूरज मनचंदा के नेतृत्व में इमारत का अगला हिस्सा तोड़ दिया और नीचे बनी चार के करीब दुकान के शटर उखाड़ दिए।
ग्लाडा की इस कार्यवाही का इमारत के मालिक सहित कई लोगो ने ग्लाडा की कार्यवाही का विरोध करते आरोप लगाया कि ग्लाडा के अधिकारी पिक एंड चूज की नीति अपनाते हैं।जबकि शहर में पिछले कई वर्षों से लोग ग्लाडा की बनी कई रिहायशी कालोनी के घरों में लोगो ने व्यापारिक गतिविधियों चला रहे हैं। इस और ग्लाडा के अधिकारियों का कोई ध्यान तक नहीं है।
इस दौरान एसडीओ सूरज मनचंदा ने बताया कि यह कार्रवाई गलाड़ा के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरप्रीत सिंह के निर्देशों पर की गई है। इस इमारत के मालिक को सितंबर महीने के बाद कई बार नोटिस भेजा गया पर उसकी तरफ से काम बंद नही किया गया इस लिए आज करवाई की गई और आगे भी रिहाइशी घरों में व्यापारिक गतिविधियां चलाने पर गलाड़ा कार्रवाई करती रहेगी।