The Summer News
×
Thursday, 17 July 2025

अगर मोदी सरकार ने अच्छा काम किया होता तो मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल देखने नहीं जाती - हरपाल चीमा

आयुष्मान योजना में ढ़ेर सारी शर्तें, जबकि मोहल्ला क्लीनिकों में बिना किसी शर्त के लाखों गरीबों का हुआ इलाज - चीमा


कहा - भाजपा ने देश के संविधान का मजाक बनाया, संघीय व्यवस्था को कर दिया तहस-नहस


लुधियाना,12 जून (दलजीत विक्की)भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बयान पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पुरी भाजपा सरकार के 11 सालों की उपलब्धियां गिना रहे थे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी केंद्र सरकार ने देश के संविधान का मजाक बना दिया है और संघीय व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया।


हरपाल चीमा ने कहा कि संविधान के अनुसार भारत संघों का राज्य है। संविधान में स्पष्ट लिखा है कि राज्यों के पास अपनी शक्तियां होंगी, केंद्र के पास अपनी शक्तियां और कुछ मामलों में दोनों मिलकर कानून बनाएंगे। लेकिन पिछले 11 साल में मोदी सरकार ने सारी शक्तियों को अपने इर्द-गिर्द समेट लिया और राज्यों के काम में जानबूझकर बाधा उत्पन्न करने लगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति देश के संविधान की इज्जत नहीं करता वह देश का विकास क्या करेगा!


चीमा ने कहा कि अगर मोदी सरकार ने अच्छा काम किया होता तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रंप को उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूल दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती। उस वक्त भाजपा नेताओं को दिखाने के लिए अपना कोई स्कूल नहीं था। इसलिए उन्हें आप सरकार द्वारा बनाए गए दिल्ली के सरकारी स्कूल ही दिखाने पड़े।


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बनाए स्कूलों का कमाल था कि सामान्य परिवारों के बच्चे आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों में पहुंचने लगे। जबकि आपकी सरकार ने एक लाख सरकारी स्कूल बंद कर दिए। 2014 में जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी थी तब देश में 11 लाख सरकारी स्कूल थे। अब सिर्फ 10 लाख हैं। यह भाजपा का विकास है।


हरदीप पुरी के मोहल्ला क्लीनिक वाले बयान पर चीमा ने कहा कि आयुष्मान योजना में ढ़ेर सारी शर्तें हैं जिसके कारण सभी लोग उसका लाभ नहीं उठा पाते, जबकि मोहल्ला क्लीनिकों में बिना किसी शर्त के लाखों गरीब परिवारों का इलाज हुआ। पुरी के कोविड वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक प्राइमरी हेल्थ केयर के लिए बना है। पुरी साहब को पता होना चाहिए कि प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर में किसी भी महामारी का इलाज नहीं होता है। वह साधारण बीमारियों के लिए होता है।


महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने को लेकर चीमा ने कहा कि आपने दिल्ली हरियाणा और राजस्थान में 2500 रूपए और तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, उसके बारे में भी जनता को बताएं कि आपने उसे पूरा करने के लिए क्या किया?


इसके अलावा आपकी सरकार ने भारत को कर्ज के जाल में फंसा दिया है। 2014 में जब भाजपा सरकार बनी थी तब भारत सरकार पर करीब 55 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था, आज यह बढ़कर 215 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं जब दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी बजट घाटे में था और अरविंद केजरीवाल ने सब कुछ मुफ्त देने के बावजूद बजट को फायदे में पहुंचाया।


चीमा ने पुरी से सवाल किया कि भारत के हर नागरिक को 15-15 लाख रुपए दिए देने के वाले वादे का क्या हुआ? हर साल दो करोड़ रोजगार देने का क्या हुआ? आपकी सरकार ने तो रोजगार देने के बजाय छीन लिया। आज देश में 65 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। इसपर भी आपको बोलना चाहिए कि आपने नौजवानों के साथ यह धोखा क्यों किया?

Story You May Like