The Summer News
×
Friday, 13 June 2025

सनातन धर्म सभा में सनातन संत समाज की दो टूक,बँटी बाबा द्वारा निकलने वाली यात्रा श्री रामलीला मैदान से नहीं निकलेगी

*संत समाज द्वारा बँटी बाबा मामले में सनातन विरोधियों का साथ देने वाले तथाकथित नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करने का आव्हान


*हर महीने सनातन धर्म सभा बुलाकर धर्मांतरण के ख़िलाफ़ युद्ध स्तरीय संघर्ष का आगाज़


अशवनी पाहवा,लुधियाना : हिंदू जागो कोर कमेटी के राजीव टंडन,चन्द्रकान्त चड्ढा व नीरज वर्मा के प्रयास से सनातन धर्म सभा स्थानीय दरेसी रोड स्थित श्री गीता माता मंदिर में सनातन धर्म के संत समाज के नेतृत्व में आयोजित की गई। सभा में संत समाज से गुरुदेव आनंद अत्तरी,प्राचीन संगला शिवाला के महंत दिनेश पुरी,सनातन धर्म गुरु पंडित अजय वशिष्ट,नौलखागार्डन कालोनी श्री हनुमान मंदिर से पंडित दीपक वशिष्ट,श्री ऋद्धि सिद्धि विनायक मंदिर से पंडित विजय शर्मा,जगराओं पुल हनुमान मंदिर के पंडित शिवम् भारद्वाज,पंडित विशाल शास्त्री,पंडित पंकज वशिष्ट,पंचमुखी बालाजी मंदिर हैबोवाल से बाबा संजय गुप्ता विशेष तौर पर पहुँचे जिन्होंने सनातन धर्म सभा में 12 प्रस्ताव जिनमें बंगला देश निंदा प्रस्ताव व बंटी बाबा के जैसे डेरों का सनातन को नुकसान उसका बॉयकॉट किया जाने,धर्म परिवर्तन करवाने वालों का विरोध करते हुए सनातन धर्म रक्षा के लिए सनातनी योद्धा सेना तैयार किए जाने,धर्म की किसी भी तरह की बेअदबी पर सभी सनातनी बिना बुलाए विरोध के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने,गऊ माता की सम्भाल व गऊ सेस का सही प्रबंध होने,सनातनी संत समाज व ब्राह्मण समाज गैर सनातन मंच पर नहीं जाने,श्री राम लीला कमेटी प्रस्ताव पास करे कि किसी गैर सनातनी को राम लीला मैदान नहीं देंगे,सनातन यात्राओं में झांकियों में 12 साल से कम बच्चों के स्वरूप बनाए जाए व वृन्दावन पदती के हिसाब से झांकियां हो, सड़कों पर कोई भी स्वरूप बना नहीं नचाए जाएंगे ,रसम भोगों में आरती खड़े होकर करवाई जाए व मृत्यु भोज बंद हो,मंदिरों में शास्त्र पूजा के साथ शस्त्र पूजा भी हो,सभी सनातनी अपने अपने मंदिरों के साथ जुड़े,जागरण चौंकियों में पार्टी कल्चर बंद कर लंगर प्रथा अपनाने जैसे प्रस्ताव पारित किए गये।


वहीं सनातन धर्म सभा में संत समाज ने आगामी 21 अप्रैल को प्रेम धाम के बँटी बाबा द्वारा निकाली जाने वाली लखदाता पीर की यात्रा संबंधी हिदायते जारी करते हुए कहा कि किसी भी हालत में श्री रामलीला मैदान से उक्त ग़ैर सनातनी यात्रा नहीं निकालने दी जाएगी साथ ही सनातन धर्म सभा में बँटी बाबा जैसे मुद्दों पर सनातन धर्म के लिए आवाज़ उठाने वाले सनातनियों के विरोध में उतरे कुछ तथाकथित नेताओं पर कहा कि ऐसे लोगों का भी सामाजिक बहिष्कार होगा जो सनातन की बेअदबी के विरोध करने वालों के पक्ष में उतरेंगे। सनातन धर्म सभा में विभिन्न हिन्दू संगठनों में श्री रामलीला कमेटी के दिनेश मरवाहा,श्री हिन्दू न्याय पीठ के प्रवीण डंग,न्यू यंग फ़ाइव स्टार क्लब के राजेश जैन बॉबी,भाजपा नेता महेश दत्त शर्मा,श्री गीता माता मंदिर के एडवोकेट हर्ष शर्मा,भाजपा पार्षद जतिन्दर गौरियान,पार्षद पुत्र कशिश रतडा,पक्षी सेवा समिति के अशोक थापर,अरोड़ा मार्केट चौड़ा बाज़ार अध्यक्ष संजीव चौधरी,लुधियाना कावड़ संघ के हरीश शर्मा बौबी, गिरजाघर चौक शौपकीपर एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण एबट,श्री गणपति महोत्सव कमेटी के प्रिंस शर्मा,समाज सेवक केके सूरी,श्री राम शरणम दरेसी से विनय धीर,शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के गौतम सूद,नितिन घंड,वरुण खन्ना,सनातन समाचार के अश्वनी हिंदू,महाकाल सेवा दल के साहिल खुराना,शिवसेना भारतवंशी के प्रमुख योगेश बख्शी,शिवसेना लायन के अमित अरोड़ा,शिवसेना के राहुल दुआ,शिवसेना पंजाब के संदीप थापर,भानु प्रताप,अमित कौंडल,श्री नीलकंठ शिवाला मंदिर के प्रमुख लवली थापर,शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के संजय गुप्ता,भजन गायक कुमार संजीव,सनातन रक्षा मंच के अवनीश मित्तल,महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के राकेश वर्मा,कुणाल सूद,सौरभ वर्मा,समाज सेवक संजय थापर,बीआरएस नगर श्री दुर्गा माता मंदिर के प्रमुख हैप्पी कुमार,सिद्धपीठ महाबली संकटमोचन हनुमान मंदिर हैबोवाल के ऋषि जैन,गऊ रक्षा दल से जयकिशन सिडाना,भाजपा युवा नेता अमित नेगी,समाज सेवक विक्रम आनंद,नरेश माटा आदि शामिल हुए। वहीं सनातन धर्म सभा में समूह संत समाज ने सयुंक्त रूप से कहा कि प्रत्येक महीने सनातन धर्म सभा आयोजित कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार तेज किया जाएगा।

Story You May Like