The Summer News
×
Thursday, 16 January 2025

उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ कार्यक्रम में दी गई बिजली की जानकारी

ऊर्जा क्षेत्र में हाल के वर्षों में अर्जित की गई उपलब्धियों की आमजन को जानकारी मिलेगी। इसके लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बलिदानी स्मारक और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। इसमें भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उपभोक्ता के लिए लांच किए गए विभिन्न डिजिटल माध्यमों के बारे में बताया जाएगा। बिल का समय से भुगतान व ऊर्जा की बचत करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा


उज्जवल भविष्य उज्जवल भारत के तहत आज दक्षिण दिल्ली के महरौली जिले में स्थित सर्वोदय बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बिजली महोत्सव के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में साउथ दिल्ली की डीएम डॉ मोनिका प्रियदर्शनी भी पहुंची और उन्होंने घर घर बिजली पहुंचे इसको लेकर इस कार्यक्रम की सराहना की केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई योजना को बताया कि किस तरह से घर-घर तक यह योजना जा रही है और आने वाले समय में भारत बिजली की आपूर्ति करने वाला एक बड़ा देश बनेगा अभी भारत से कई देशों में बिजली आपूर्ति की जा रही है पहले हम लोग बिजली दूसरे देशों से इंपोर्ट करते थे लेकिन आज भारत दूसरे देशों को बिजली दे रहा है और लोगों को जागरूक भी किया गया फिल्म में दिखाई गई किस तरह से घर बैठे बिजली का सारा काम ऑनलाइन मोबाइल के द्वारा हो जाता है बिल जमा करने की भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती और देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है वही इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से भी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए


दरअसल, ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं के हित व बिजली में सुधार के तमाम कार्य किए हैं। सौभाग्य योजना से हर घर तक बिजली की रोशनी पहुंचाई गई। बिल के भुगतान, समस्याओं के समाधान , बिल सुधार के लिए सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही व्यवस्थाओं को पारदर्शी बनाया गया है। इसकी वजह से बिजली आपूर्ति में सुधार के साथ ही अन्य तरह की सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं। बिजली के साथ ही सरकार ऊर्जा के अन्य स्रोतों को भी विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। इन्हीं उपलब्धियों को गिनाने और भविष्य में क्या योजना है, इसको बताने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शासन ने इसके लिए पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों व अभियंताओं को निर्देश दिए हैं। विभाग आयोजन की तैयारी में जुट गया है।


Story You May Like