जिंदगी बड़ी कीमती है इसका सदुपयोग करें:- मोनिका सिंघल
हरि ओम स्माइल्स की ओर से -इलाज निश्चित है -पर समारोह गुरु नानक देव में धूमधाम से आयोजित।
लुधियाना 2 फरवरी: हम सब प्लानिंग करते हैं पर मर्जी सब उसकी होती है। जो भी हमें मिला है इसका हमेशा हम सभी को इसका शुक्राना करना चाहिए। शुक्राना शुक्राना में बहुत कुछ है। यह उक्त विचार हरि ओम स्माइल संस्था की संस्थापक श्री मोनिका सिंगला ने गुरु नानक देव भवन में आयोजित समारोह -ईलाज निश्चित है- मेडिटेंशन समारोह
के दौरान व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जिंदगी बड़ी कीमती है।सब लोग भाग रहे हैं। पर शांति किसी के पास नहीं है। ऐसा अजब सा दौड़ है जहां रात दिन की हौड़ है। खुशी देखने की वजह है, पर खुशी देखने का मोड नहीं है वही देने आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आधुनिक युग में इंसान अपनी काफी व्यस्त होने के कारण परेशानियों में घिरा रहता है।
इस अवसर पर निहारिका चोपड़ा ने श्री मोनिका जी सिंघल हर चेहरे पर स्माइल लाने के लिए चंडीगढ़ से लुधियाना आए हैं। मोनिका जी एक निष्काम और निस्वार्थ सेवा के पद पर अग्रसर है। उन्होंने घर-घर गांव गांव शहर देश-विदेश सभी की जिंदगी में सकारात्मक और परम आनंद लाया है एक आध्यात्मिक और प्रेरणादायक वक्त के तौर पर इन्होंने अपने कई तरह के वर्कशॉप किए हैं जो की कॉन्टिनेंट फिजिक्स पर आधारित हैं। डिंपी जैन ने कहा कि हरिओम संस्था से जुड़े हुए हैं मोनिका जी महानगर वासियों को तन मन से हमें प्रेरणा देने आए हैं जिसमें सभी का कल्याण हो।
इस अवसर पर निहारिका चोपड़ा, डिंपी जैन, नीरू जैन ,रितु चोपड़ा, सुचिता जैन, वेद गुप्ता ,सुक्रांत गुप्ता ,अंकित जैन ,अक्षिन जैन, शीतल खन्ना, रवि गुप्ता, कामिनी , संजय जैन इंद्रा, भाविक जैन, प्रांजल जैन
आदि उपस्थित थे।
फोटो नंबर गुरु नानक देव भवन में आयोजित समारोह में मोनिका सिंघल का स्वागत करते हुए निहारिका चोपड़ा, डिंपी जैन, नीरु जैन, रितु चोपड़ा व अन्य।