The Summer News
×
Tuesday, 29 April 2025

लुधियाना पुलिस ने बच्ची से रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के में किया गिरफ्तार

लुधियाना,9 अक्टूबर(दलजीत विक्की) - 6 वर्षीय बच्ची से शेरपुर के फ़ौजी कालोनी में बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर शव को तीसरी मंज़िल से की छत से साथ लगती फ़ैक्ट्री की छत पर देखने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को मामले में नामज़द कर दिया है आरोपी की पहचान जतिंदर कुमार पुत्र गोपाल शाह के रूप में हुई है आरोपी मूल रूप बिहार के भोजपुर ज़िले का रहने वाला है और यह शेरपुर फ़ौजी कालोनी में रहता था।


प्रेसवार्ता के दौरान डीसीपी जसकरण सिंह तेजा और एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि आरोपी ने इस वारदात को मंगलवार दोपहर शेरपुर के रंजीत नगर स्थित फ़ौजी कॉलोनी में बेहडे़ में उस समय अंजाम दिया जब बच्ची उसके कमरे के बाहर खेल रही थी तभी आरोपी ने उसे चाकलेट का लालच दिया और अपने कमरे में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना लिया।और बच्ची उसके बारे में किसी बता न दे इस डर से आरोपी ने उसका मुँह दबा दिया जिससे उसकी साँस रुक गई और बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बच्ची को क्वार्टर की तीसरी मंजिल पर ले गया और वहां से उसे सात लगती फ़ैक्ट्री की छत पर नीचे फेंक दिया।
घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. क्षेत्र में लोगों ने बिना सत्यापन के कमरे किराए पर ले रखे हैं।



ज्वाइंट कमिश्नर जसकरन सिंह तेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस ने पूरी सतर्कता बरतते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी लुधियाना में एक निजी फैक्ट्री में काम करता है। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब का आदी है, जिसके कारण उसके परिवार वाले भी उससे दूर रहते हैं।

Story You May Like