ਐਮਪੀ ਸੰਜੀਵ ਅਰੋੜਾ ਨੇ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਸਾਈਕਲ ਉਦਯੋਗ ਦੀ ਸੁਧਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਦਦ ਕਰਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ
विधायक गुरप्रीत गोगी को लगी गोली, मौत की सूचना
आम आदमी पार्टी के लुधियाना में पश्चिमी हलके की विधायक गुरप्रीत गोगी को शुक्रवार की रात अचानक गोली लग गई। बताया जा रहा है की गोली लगने के कारण गुरप्रीत गोगी गंभीर घायल हुए जिनका अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उनकी हालत नाजुक है जबकि यह भी समाचार सुनने को मिल रहा है कि गुरप्रीत गोगी की मौत हो चुकी है। इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही जबकि पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा डीएमसी अस्पताल में घेराबंदी की गई है और आम आदमी पार्टी के नेता भी अस्पताल पहुंचे।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि गुरप्रीत गोगी शुक्रवार रात को एक प्रोग्राम में गए थे। देर रात को वह प्रोग्राम से वापस लौटे तो वह अपने कमरे में अकेले थे। इसी दौरान उनके कमरे में गोली चने की आवाज आई तो उनकी पत्नी वहां पर पहुंची तो उन्होंने गुरप्रीत गोगी को लहू लोहान देखा और उनको परिवार के और अन्य लोगों की सहायता से डीएमसी अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। लेकिन गोली किसने चलाई और किन हालात में मौत हुई इसके बारे में पुलिस के आला अधिकारी जांच करने में जुटे हुए हैं।