The Summer News
×
Friday, 13 June 2025

मोदी सरकार ने बजट में 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूल मंत्र के साथ की अनेकों कल्याणकारी घोषणाएं –अनिल सरीन

रोजगार और स्वरोजगार को पैदा करना ही मोदी सरकार की पहचान


लुधियाना,31 जुलाई (दलजीत विक्की) भाजपा जिला कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब भाजपा महासचिव अनिल सरीन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी,विकासोन्मुखी व 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है ये बजट विकसित भारत के लिए भाजपा के विचारधारा को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है.भारतीय अर्थव्यवस्था को तीव्र गति से आगे बढ़ाने वाले इस बजट में सरकार का फोकस गरीब, महिला, किसान और युवा सहित प्रत्येक वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में है. केन्द्रीय बजट में 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूल मंत्र के साथ प्रत्येक वर्ग के लिए अनेकों कल्याणकारी, जनहितैषी व प्रगतिशील घोषणाएं की गई हैं. इससे देश के विकास को गति मिलेगी और हमारा देश वर्ष 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल करने में सक्षम बन सकेगा.।अनिल सरीन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है। ये युवाओं को अनगिनत मौके देने वाला बजट है।


इस बजट से मिडिल क्लास को नई ताकत मिलेगी। ये जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।' बजट से व्यापारियों,लघु उद्योगों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा।उन्होंने कहा कि बजट में बिना गारंटी मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई। इससे पिछड़े, दलितों, आदिवासियों को लाभ मिलेगा। बजट में देश को औद्योगिक हब बनाने के लिए देश का एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने की कोशिश की गई है।जिससे छोटे उद्योगों की बड़ी ताक मिलेगी।क्योंकि रोजगार और स्वरोजगार को पैदा करना ही मोदी सरकार की पहचान रही है।


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड द्वारा अब फ्री इलाज की सुविधा हेतु अब 70 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई।जिसका गरीब व्यक्ति को काफी फायदा मिलेगा।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता से जो वायदे किए ।उनको बजट के माध्यम से पूरा करने की कोशिश की गई है।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान,जिला उपाध्यक्ष डॉ.निर्मल नैय्यर,महासचिव नरेंद्र मल्ली,प्रेस सचिव डॉ सतीश कुमार,दफ्तर सचिव परवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Story You May Like