ਐਮਪੀ ਸੰਜੀਵ ਅਰੋੜਾ ਨੇ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਸਾਈਕਲ ਉਦਯੋਗ ਦੀ ਸੁਧਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਦਦ ਕਰਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ
फ़ौजी कालोनी में गुंडागर्दी का नंगा नाच,निगम कर्मचारीं सहित डिलीवरी बॉय पर किया क़ातिलाना हमला
- छीनी नगदी, मोबाइल,और उसके बाद तोड़ा बाइक
-आरोपियों के ख़िलाफ़ पीड़ित ने करायी थाना मोती नगर में लिखित शिकायत दर्ज
-हमलावर आरोपियों में एक के ख़िलाफ़ पहले भी दर्ज है पुलिस थाना मोती नगर में मामला
लुधियाना,21 जुलाई(दलजीत विक्की) थाना मोती नगर के फ़ौजी कालोनी इलाक़े में उस समय गुंडागर्दी का नाच देखने को मिला जब दो अलग-अलग मामलो में एक डिलीवरी बॉय सहित नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारी पर डेढ़ दर्जन के क़रीब युवकों ने तेज़धार हथियार से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद उक्त घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।जहाँ दोनों पीड़ितो के सिर पर गंभीर चोट के चलते टाँके भी लगाये गये है।उपचार के बाद दोनों पीड़ितो ने घटना की शिकायत थाना मोती नगर में दर्ज कराई है।पुलिस ने इस संबंध में लिखित शिकायत ले मामले की जाँच शुरू कर दी है।
पहले मामले में न्यू मोतीनगर निवासी उमर अंसारी ने बताया कि वे ई कॉम एक्सप्रेस कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है।जब वह शनिवार रात्रि क़रीब आठ बजे फ़ौजी कालोनी की गली नंबर तीन में पार्सल डिलीवर करने अपने एक साथी के साथ गया तब वहाँ दो युवक आ गये,जो कि उससे पुरानी रंजिश रखते थे।आते ही उन्होंने उसके मोटर साइकिल की चाबी को निकाल लिया,और उसकी जेब में पड़े दस हज़ार के क़रीब नगदी रुपए और उसके मैप देखने के लिए लगा मोबाइल जबरन छीन लिया।
जब उसने उनका विरोध किया तो उक्त युवकों ने अपने अन्य साथियों को फ़ोन कर वहाँ बुला लिया जो तेज़धार हथियार से लैस थे और उस पर उन्होंने हमला बोल दिया। उक्त हमलावरों से उसके सिर ऊपर दात से वार किया जिससे वे वही पर लहुलुहान हो गया। उक्त हमलावरों ने उसका मोटर साइकिल भी बुरी तरह से तोड़ दिया।
वही दूसरे मामले नगर निगम में सफ़ाई का काम करने वाले राजीव गांधी कालोनी निवासी बिट्टू कुमार ने बताया कि रविवार क़रीब ग्यारह बजे जब वह शेरपुर की फ़ौजी कालोनी में प्राइवेट तौर पर सीवरेज की सफ़ाई करने गया था। इस दौरान उसका दोस्त मोहित उसके साथ था, गर्मी अधिक होने के कारण उसने मोहित को थोड़ी दूरी पर करियाना की दुकान से पानी की बोतल लाने को कहा, जब मोहित पानी की बोतल दुकान से लेने लगा तो तभी वहाँ से बाइक पर गुजर रहे दो युवकों ने उसके सिर के पीछे थप्पड़ मारा, जिसपर जब मोहित ने उनका विरोध किया तब दोनों युवक ने उससे मारपीट शुरू कर दी।
बिट्टू कुमार ने बताया की जब वह मोहित को बचाने के लिए जैसे उसके पास पहुँचा उक्त दोनों हमलावरों ने तुरंत फ़ोन कर अपने अन्य साथियों को वहाँ बुला लिया ।बिट्टू कुमार के मुताबिक दो दर्जन के क़रीब युवक तेज़धार हथियार से लैस हो वहाँ पर पहुँच गये और उन्होंने उस पर हमलावर पीटना शुरू कर दिया इस दौरान एक युवक ने उसके सिर पर तेज़धार हथियार दात से उसके सिर पर हमला कर उसे बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया।और उक्त हमलावर भीड़ एकत्रित होती देख वहाँ से फ़रार हो गये।
फ़ौजी कालोनी में नशे के सौदागरों का चलता है गुंडा राज-राजवीर सिंह,
—————————————————————
इस दौरान समाज सेवक राजवीर सिंह राज ने कहा कि शेरपुर की फ़ौजी कालोनी नशे के सौदागरों का अड्डा बन चुकी है और नशे व्यापार करने वालों का यह पूर्ण रूप से गुंडा राज चलता है।और थाना मोतीनगर पुलिस उक्त नशे के सौदागरों व गुंडतत्वों पर अंकुश लगाने में बुरी तरह से नाकाम है जिसके कारण उक्त नशे के सौदागर इलाक़े में चिट्टा,गाँजा,शराब खुले तौर पर बिक रहा है।यदि कोई उनका विरोध करता है तो उक्त लोग अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर इसी तरह विरोध करने वाले लोगो पर घातक जानलेवा तेज़धार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर देते है राजवीर ने कहा कि डिलीवरी बॉय उमर अंसारी और निगम सफ़ाई कर्मी बिट्टू कुमार पर हमला करने वाले लोग भी यही है उनके किंग पिन पर थाना मोतीनगर में पहले भी कई मामले दर्ज है लेकिन अभी तक मोती नगर पुलिस उसे पकड़ने असमर्थ रही है।