The Summer News
×
Thursday, 17 July 2025

पंजाब सरकार लापरवाही से बुड्ढे दरिया की चौड़ाई कम करने वाले निगम अधिकारियों पर बनती करवाई करे–धीमान/मेहता

बुड्ढे दरिया कि चौड़ाई 58 फिट से घटा कर 35 फिट करना बहुत बड़ी लाह परवाई–भाजपा
लुधियाना,3 जुलाई (दलजीत विक्की) पंजाब सरकार लाह परवाई से बुड्ढे दरिया की चौड़ाई कम करने वाले निगम अधिकारियों पर बनती करवाई करे।यह अपील भाजपा के ज़िला प्रधान रजनीश धीमान व पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता,जिला महामंत्री सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली,यशपाल जनोत्रा ने सरकार से करते हुए याद दिलाया कि पिछले साल जब नगर निगम ने न्यू कुंदनपूरी से हैबोवाल तक बुड्ढे दरिया के किनारे सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया था उस समय भी हमने दरिया का अकार छोट्टा करने तथा सड़क निर्माण में पिक एंड चूज़ कर कई स्थानों पर साप नुमा गुमाऊ सड़क निर्माण का विरोध किया था।उन्होंने कहा निगम अधिकारियों की इसी बड़ी लाह परवाई से पिछले साल उक्त इलाको में बरसात के मौसम में बुड्ढे दरिया के गंदे पानी ने अधिकतर आबादी में भारी मार की थी।इससे पीड़ित लोगों की पीड़ा को देखते हुए मीडिया ने “काले पानी की सज़ा भुगत रहे लोग “ जैसे शब्द इस्तेमाल कर लेख लिखे थे।जिला अध्यक्ष धीमान व भाजपा नेताओं ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि बुड्ढा दरिया की चौड़ाई कम करने के लिए सिर्फ़ निगम अधिकारी ही ज़िम्मेदार नहीं इस में राजनेता व मंत्री तक भी दोषी है जिन्होंने नियमों को ताक पर रख कर बनाई गई सड़कों के उद्घाटन किए।उन्होंने कहा दरिया कि चौड़ाई 58 फिट से घटा कर 35 फिट करना बहुत बड़ी लाह परवाई है जिससे न्यू कुंदनपूरी से हैबोवाल तक दरिया के आस पास की आबादी में बाड़ जैसे हालात होने का ख़तरा बड़ गया है।जबकि दरिया की समय समय पर सफ़ाई ना होने से पहले ही दरिया की पूरी चौड़ाई के आस पास के इलाको में भी दरिया का गंदा पानी बरसातों में मार करता आ रहा है।
धीमान व मेहता ने चिंता प्रगट की है कि इस बार समय से पहले बरसाते शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार बरसाते भी पिछले साल से अधिक होनी है जिससे देखते हुए सरकार को युद्ध स्तर पर दरिया के आस पास की आबादी को बरसाती पानी की मार से बचाने के लिए उच्चित प्रबंध करने चाहिए।

Story You May Like