The Summer News
×
Friday, 19 April 2024

महामारी के निशाने पर रॉयल और संधू कॉलोनी के निवासी

हरीश यादव, लुधियाना। टिब्बा रोड स्थित तकरीब इन कॉलोनियों का हाल दयनीय है। यहां के लोग नर की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। काउंसलर और विधायक चुनाव के वक्त चमकती सड़कें साफ पानी और तकरीबन हर सुविधा को सामने रखकर वोट मांगते हैं लेकिन चुनाव भी देते हैं कॉलोनियों में अंधेरा छा जाता है। अभी हम बात कर रहे हैं तिब्बा रोड स्थित पुलिस थाने के पीछे रॉयल कॉलोनी और संधू कॉलोनी का यहां मूल सुविधा तो दूर मानवीय सुविधा भी नहीं उपलब्ध है।


बारिश हुई नहीं सड़क पर छपा छप पानी कीचड़ गंदगी और उसके ऊपर से चलने के लिए इलाका बासी मजबूर है। इलाका वासी संजीव कुमार, वेदनाथ, अमृत सिंह, मनजीत सिंह ने कहा कि काउंसलर और विधायकों को शिकायत देकर थक चुके हैं अब तो रब भरोसे ही दुनिया चल रही है। उन्होंने कहा कि इलाके में कब महामारी फैल जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है पानी में सड़ रहे गंदगी का बदबू से कविषैला गैस निकल जाएगी लोग बीमार होना शुरू पड़ जाए। इलाका वासियों ने नगर निगम मेयर और कमिश्नर से मांग किया है कि उनके गलियों में सीवरेज का सही व्यवस्था करवाते हुए सड़क बनवा दें ताकि लोग मानवीय जिंदगी जी सकें। इस संबंध में मेयर बलकार सिंह संधू का कहना है कि जिन कॉलोनियों का डेवलपमेंट नहीं हुआ है वहां का डेवलपमेंट जल्द होना है। काफी कॉलोनियों का डेवलपमेंट करवाने के लिए योजना बनी हुई है जल्द ही योजना को अमल में लाया जाएगा।

टिब्बा रोड स्थित तकरीब इन कॉलोनियों का हाल दयनीय है। यहां के लोग नर की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। काउंसलर और विधायक चुनाव के वक्त चमकती सड़कें साफ पानी और तकरीबन हर सुविधा को सामने रखकर वोट मांगते हैं लेकिन चुनाव भी देते हैं कॉलोनियों में अंधेरा छा जाता है। अभी हम बात कर रहे हैं तिब्बा रोड स्थित पुलिस थाने के पीछे रॉयल कॉलोनी और संधू कॉलोनी का यहां मूल सुविधा तो दूर मानवीय सुविधा भी नहीं उपलब्ध है।

Story You May Like