ਚੋਣਾਂ ਬਾਰੇ ਕਿਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੀ ਵੀ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਕਰਨ ਲਈ ਫੋਨ ਨੰਬਰ ਤੇ ਈਮੇਲ ਜਾਰੀ
तख्त पटना साहिब प्रतिनिधि मण्डल ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
-आगामी वर्ष में आने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर की चर्चा और दिया आमंत्रण
पटना,28 नवम्बर:(दलजीत विक्की): तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब के प्रतिनिधि मण्डल ने अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही की अध्यक्षता में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली उनके आवास पर एक शिष्टाचार भेंट की,और उन्हें आगामी वर्ष के 4,5,6 जनवरी में दशमेश पिता श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज जी के पावन प्रकाश पर्व में आने लिए आमन्त्रण दिया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह पूरी कोशिश करेंगे इस समारोह में शिरकत करने की। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह एवं सन्नी सोही भी मौजूद रहे।
प्रधान जगजोत सिंह सोही ने बताया कि माननीय गृह मंत्री महोदय को तख्त पटना साहिब में गुरुद्वारा कंगनघाट के समीप केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा बनाए जाने वाले कोरीडोर के कार्यों को तेजी से सम्पूर्ण करने के साथ साथ संगत की सुविधा हेतु मल्टीलेवल पार्किंग भी बनवाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही कुछ अन्य मसलों पर भी बातचीत हुई। सः सोही ने बताया कि वह पूरी तरह से मुलाकात से संतुष्ट है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सभी मुद्दों का समाधान जल्द ही निकाला जायेगा।