The Summer News
×
Tuesday, 29 April 2025

दुकान में बैठी महिला की चैन झपटी, बाइक पर आए 2 बदमाशो में दिया वारदात को अंजाम

अशवनी पाहवा,लुधियाना।


लुधियाना में लूटपाट व स्नैचिंग की वारदातें बढ़ती चली जा रही है। पुलिस के सीनियर अधिकारी शहर में सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहे है, बावजूद इसके लुटेरे बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है। ऐसा ही एक वाक्या जमालपुर के भामियां रोड के इलाके जीटीबी नगर का सामने आया है। जहा किरयाने की दुकान चलाने वाली एक महिला से दुकान में आये एक लुटेरे ने गले में पहनी सोने की चैन झपट ली और साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। उक्त सारी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। जिसे कब्जे में लेकर थाना जमालपुर की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता नीलम रानी ने पुलिस को बताया कि वह उसकी इलाके में राधेश्याम ग्रोसरी स्टोर के नाम से किरयाने की दुकान है। जहा वह रोजाना की तरह बैठी थी।तभी एक बाइक सवार दो युवक उसकी दुकान के बाहर आकर रुके। जिसमे से एक युवक बाइक स्टार्ट कर दुकान के बाहर खड़ा रहा और दूसरा युवक कोल्डड्रिंक की बोतल लेने दुकान में दाखिल हुआ। जैसे ही वह फ्रिज में से कोल्डड्रिंक की बोतल निकालने के लिए झुकी, तो उस युवक ने उसके गले में पहनी सोने की चैनी झपट ली। पीड़िता ने जैसे ही युवक का हाथ पकड़ा तो युवक ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और अपने साथी के साथ बैठकर फरार हो गया। महिला ने शोर मचाते हुए युवको का पीछा किया, लेकिन युवक वहां से भागने में कामयाब हो गये।


थाना जमालपुर की पुलिस ने पीड़िता महिला के बयानों पर 2 अज्ञात युवको के खिलाफ 304(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पुहंच उन्हें गिरफ्तार करेगी।

Story You May Like