The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

राजस्थान की रहने वाली किसान की बेटी ने किया देश का नाम रोशन

राजस्थान - नंदिनी गुप्ता जिस ने राजस्थान का ही नहीं बलकि देश का नाम रोशन किया है। कोटा शहर के पुरानी सब्जी मंडी के निवासी सुमित गुप्ता की बेटी हैं। बता दें कि राजस्थान की रहने वाली नंदिनी गुप्‍ताने 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिस इंडिया 2023 का ताज अपने नाम किया। मीडिया सूत्रों के अनुसार नंदिनी राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं। बता दें कि इस 'फेमिना मिस इंडिया 2023' के समारोह में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, अभिनेत्री अनन्या पांडे समेत कई सितारों ने शिरकत की। नंदिनी अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा रतन टाटा से प्रभावित होती हैं. नंदिनी ने मिस इंडिया का ताज जीतने से पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि रतन टाटा ने मानवता के लिए सब कुछ किया है और वह अपने प्रॉफिट का कितना सारा हिस्सा दान में देते हैं.


बता दें कि नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता पेशे से किसान और कॉन्ट्रेक्टर हैं। नंदिनी के पिता का कोटा जिला के सांगोद के पास भांडाहेड़ा में खेत है। नंदिनी ने बिजनेस मैनेजमेंट में पढ़ाई की है. इसके साथ ही वह शूरू से ही अपनी लाइफ में प्रियंका चोपड़ा से भी काफी प्रभावित हैं। मिली जानकारी के अनुसार नंदनी को बचपन से ही मॉडल बनने का शौक था। नंदिनी 11 फरवरी को हुए मिस राजस्थान में चुनी गई थीं. फिर उसने मुबई कदम रखा साथ ही फेमिना मिस इंडिया कॉम्पीटशन में हिस्सा लिया और जीत का परचम लहर दिया है।


 


 

Story You May Like