The Summer News
×
Saturday, 07 September 2024

पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है तो घर घर लगाए नीम पीपल बरगद के पेड़- डा. अग्रवाल

लुधियाना, 8 अगस्त (दलजीत विक्की): दिशा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा श्री विश्वनाथ मंदिर के प्रधान पुरुषोत्तम मित्तल के जन्मदिन के अवसर पर जमालपुर इलाके में त्रिवेणी के पौधे लगाए गए दिशा ट्रस्ट के प्रधान डा. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। त्रिवेणी में बरगद, नीम तथा पीपल के पेड़ का संगम है।



सभी लोग घर में नीम का पेड़, हर 500 मीटर की दूरी पर पीपल का पेड़ तथा हर मोहल्ले या गांव में एक बरगद का पेड़ भी लगा दे तो आने वाले कुछ ही वर्षों में पूरा भारत प्रदूषण मुक्त होगा। उन्होंने बताया कि पीपल के पत्ते का फलक हल्का होता है, जिसकी वजह से शांत मौसम में भी पते लगातार हिलते रहते है और स्वच्छ ऑक्सीजन देते है। इसीलिए पीपल को पेड़ो का राजा भी कहते है।



उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक बाग बगीचे बनाएं, पेड़ पौधे लगाए। बगीचों को फालतू का खेल का मैदान बनाने की बजाय बाग बनाए पेड़ लगाये समाज सेवक शशि भूषण भाजपा के सीनियर नेता पवन शर्मा उपस्थित थे

Story You May Like