हादसे में लील ली घर के इकलौते बेटे की जिंदगी
सुनील, लुधियाना: बीती रात सड़क हादसे ने एक परिवार के इकलौते बेटे की जिंदगी लील ली। जिस युवक की मौत हुई वह बाइक पर सवार था जिसकी एक टेंपो से टक्कर हुई थी। मृतक की पहचान करमजीत सिंह है जो कि परिवार का इकलौता बेटा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची चौकी हबड़ा की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जबकि हादसा करने वाले वाहन चालक को भी काबू किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तो पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
करमजीत सिंह एक होजरी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। उसके परिवार में उसकी मां और बहन है और वह अकेला ही कमाने वाला था। उसकी फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी लगती थी। रविवार रात को वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था कि रास्ते में उसको एक टेंपो ने टक्कर मारी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वहां आसपास के लोगों ने करमजीत सिंह को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह तड़प तड़प कर वही मर गया।