तख्त पटना साहिब में संगत का सैलाब, प्रबन्धक कमेटी द्वारा किए जा रहे हैं पुख्ता प्रबन्ध: जगजोत सिंह सोही
पटना,25 मार्च (दलजीत विक्की) - तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना में दर्शन के लिए इन दिनों श्रद्धालुओं कि सैलाब उमड़ा हुआ है देश विदेश से आ रही संगत का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विशेष तौर पर उनके रहने, खाने पीने, और ट्रांसपोर्टेशन का ध्यान रखा जा रहा है। वही इन दिनों संगत के साथ फयूचर जनरल इंश्योरेंस के एमडी एवं सीओई आलोक रुंगटा एवं हीना श्रीवास्तवा, प्रतीक अभय ने तख्त पटना साहिब नतमस्क होकर गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के आगे नतमस्तक हो आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने उन्हें सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेट किया।जगजोत सिंह सोही ने बताया कि मौजूदा समय में लाखों की गिनती में श्रद्धालु तख्त पटना साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रही हैं। तख्त पटना साहिब कमेटी द्वारा संगत के रहने, लंगर, ट्रांसपोर्ट आदि की पूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी अधिकारी यां राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता, यां गणमान्य चाहे किसी भी धर्म से संबंधित व्यक्ति पटना आता है वह गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए जरुर पहुंचता है।