BCM में मंगलवार को रहेगी छुट्टी, बच्चों में खौफ का माहौल
समर न्यूज़, लुधियाना: स्कूल के अंदर बस से कुचली बच्ची के हादसे के मामले के बाद स्कूल प्रशासन ने मंगलवार को छुट्टी का ऐलान किया है। ऐसे में स्कूल में मंगलवार को बच्चों के होने वाले पेपर को भी स्थगित कर दिया गया है जिसकी प्रशासन द्वारा नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में भी खौफ का माहौल बना हुआ है। इस मामले में bcm स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के कुछ परिजनों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनके बच्चे डरे हुए हैं और उनमें खौफ का माहौल है। उन्होंने बताया कि बच्चे रात के समय अकेले में सोने से भी डर रहे हैं।
स्कूल प्रशासन द्वारा छुट्टी का सोमवार रात को ऐलान किया गया है। इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा भी इतिहास के तौर पर स्कूल में सिक्योरिटी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। क्योंकि गुस्से में आए बच्ची के परिवार के लोगों द्वारा सोमवार को रोष प्रदर्शन भी किया गया और स्कूल में विरोध भी जताया गया।
वही कि मामले में थाना डिवीजन 7 के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्कूल प्रशासन के अधिकारियों को भी नामजद किया गया है जिनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
There will be holiday in BCM on Tuesday, there is an atmosphere of fear among the children.