The Summer News
×
Thursday, 16 January 2025

डॉ शशि पांडेय शर्मा द्वारा लिखी "आर्किटेक्ट ऑफ़ मॉडर्न इंडिया नितिन गडकरी" नामक पुस्तक का केंद्रीय परिवहन मंत्री ने किया विमोचन

दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में सड़कों का जाल बिछा दिया है आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रोड कनेक्टिविटी इतनी बेहतर हो गई है कि लोग सफर करने से अब हिचकते नहीं है और इसका श्रेय केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनोखे आइडिया को जाता है जिन्होंने सड़क विस्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के इसी प्रयास को डॉ शशि पांडेय शर्मा ने अपनी पुस्तक के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया है उन्होंने आर्किटेक्ट ऑफ़ मॉडर्न इंडिया नितिन गडकरी नामक पुस्तक लिखी है जिसका विमोचन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया इस पुस्तक में नितिन गडकरी द्वारा किये गए कामो को दर्शाया गया है 4 महीने में इस पुस्तक को लिखा गया है



डॉ शशि पांडेय शर्मा का कहना है की ये पुस्तक का विचार परिवार से मिला क्यूंकि जब से ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के रूप में नितिन गडकरी ने कमान संभाली तब से उन्होंने सड़को का विस्तार और विकास किया | यहाँ से देहरादून और मेरठ जाने में जहाँ घंटो का समय लगता था और जाम से जूझना पड़ता था अब मेरठ 40 मिनट में पंहुचा जा सकता है और देहरादून 5 घंटे से पहले ही पहुँच जाते है | उन्ही के द्वारा किये गए कार्य को इस किताब में दिखाया गया है ये किताब स्कूल और कॉलेज में बच्चो के लिए भी उपलब्ध होगी |

Story You May Like