The Summer News
×
Saturday, 07 September 2024

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर इंडिया गठबंधन के नेता चुप क्यों:रजनीश धीमान

लुधियाना 9 अगस्त (दलजीत विक्की) बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।उक्त शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए कहे।उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में हुए तख्तापलट के बाद से वहां हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं। जिसको लेकर केंद्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर हिंदूवादी संगठन भी इसे रोकने की अपील कर रहे है,लेकिन विपक्ष के नेताओं का इस मसले पर कोई बयान नहीं आया है. राहुल गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के किसी नेता ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की न तो आलोचना की और न ही किसी तरह का विरोध जताया।


धीमान ने कहा कि चुनावों के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का साफ्ट हिंदुत्व चर्चा में रहता है. वे मंदिरों में भी जाते हैं. परंतु बांग्लादेश में हिंसा पर न तो कोई उनका बयान आया और न ही सोशल प्लेटफार्म पर उनकी ओर से कोई ट्विट किया गया।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उन विपक्षी नेताओं में हैं, जो देश विदेश के तकरीबन सभी मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते रहे हैं ! लेकिन उनका बांग्लादेश हिंसा मसले पर मौन समझ से परे है.जिससे साबित होता कि कांग्रेस और विपक्षी दल के सदस्यों के मन में हिंदुओं के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है।


भाजपा अध्यक्ष धीमान ने कहा की किसी भी विपक्षी नेताओं ने कोई बयान या कोई भी ट्वीट तक नहीं किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ने भी कोई बयान या ट्वीट तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा संसद में विश्नोई का मुद्दा तो उठाया जा रहा है।परंतु बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है।इस मौके पर भाजपा की जिला महामंत्री डा.कनिका जिंदल,जिला उपाध्यक्ष यशपाल जनोत्रा, डा.निर्मल नय्यर,मनीष चोपड़ा लकी,पंकज जैन,जिला सचिव नवल जैन,प्रवीन शर्मा, एस सी मोर्चा के प्रधान अजय पाल,किशन मोर्चा के प्रधान,युवा मोर्चा के महामंत्री साहिल दुग्गल आदि मौजूद थे।

Story You May Like