The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

चुनावी बॉन्ड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला.. केंद्र सरकार पर साधा निशाना - कुलदीप राठौर

शिमला : संजु चौधरी ( TSN)- कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने चुनावी बांड पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। कुलदीप राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आजाद भारत का ये सबसे बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बिना दबाव के इस मामले का खुलासा किया है। जिसके बाद लोगों का न्यायपालिका पर विश्वाश बढ़ा है। इसमें आने वाले समय में और खुलासे होंगे।


कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी ने चंदा दो धंधा लो का काम किया है। बीजेपी सरकार ने 12759 करोड़ के बॉन्ड लिया। पहले कंपनियों पर छापे*मारी की गई फिर गैंग*स्टर की तरह हफ्ता वसूली की गई। राठौर ने कहा कि देश की जनता जान चुकी है कि किस तरह लोकसभा चुनावों में पैसे का इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि पैसे के बल से कोई दल इस दल के आगे टिकने वाला नही हैं। धनबल से चुनावों को हाईजेक करने का प्रयास होगा। कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनावों से पहले CAA का मुद्दा लाकर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि ये सरकार हर प्रकार के हथ*कंड़े अपनाकर लोकतंत्र की ह*त्या कर रही है।