The Summer News
×
Wednesday, 15 May 2024

कॉलेज छात्रों के लिए जानिए India की Top Scholarships, फ्री पढ़ाई के साथ मिलेंगे पैसे

अकसर हम देखते हैं कि कई विद्यार्थी होनहार और एकेडमिक में बढ़िया परफॉर्म करने के बाद भी पढ़ नहीं पाते, क्योंकि उनके पास पैसों की कमी होती है। ऐसे में छात्रों को ध्यान में रखकर समय-समय पर तमाम तरह की स्कॉलरशिप निकलती रहती हैं। इस समय हमारे भारत में ही कई Best Scholarship निकली हैं, जिनके लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप का फायदा यह है कि इससे छात्रों या उनके परिवार वालों के ऊपर कोई financial burden नहीं आता बल्कि छात्र आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। जानिए कैसे आप कर सकते हैं अप्लाई :-


11


HDFC Bank Scholarship


बता दें कि HDFC Bank Scholarship 2023-24 के लिए छात्रों के पास आवेदन करने का सुनहरा मौका है। इस आवेदन के लिए वहीं छात्र अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने डिप्लोमा, यूजी, पीजी, प्रोफेशनल कोर्स किया है। ये स्कॉलरशिप क्लास 1 से 12 के छात्रों के लिए ही हैं। उन्हें लगभग 75,000 रुपए तक की सहायता मिलती है। जिसके जरिए उनकी पढ़ाई अधूरी रह जाती है।


Eligibility


छात्रों को कोर्स के हिसाब से ही पात्रता (Eligibility) और मिलने वाली राशि अलग-अलग है। हालांकि सभी के लिए आवेदन करने की लास्ट तिथि 30 सितंबर 2023 है। सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा।


LIC HFL Vidyadhan Scholarship


कई छात्र LIC HFL Vidyadhan Scholarship में भी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें 11वीं क्लास से लेकर पीजी की पढ़ाई तक के लिए उनके पास सुनहरा मौका है। इसके लिए लोअर इनकम ग्रुप में भी छात्र आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को उनकी क्लास के हिसाब से 25,000 रुपए तक की सहायता राशि मिलती है। हालांकि इस आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है। जो इसमें इच्छुक है वह बिना देर किए जल्द अप्लाई करें।


पात्रता (Eligibility)


इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता क्लास के हिसाब से राशि भी अलग-अलग है। ग्रेजुएशन के 3 साल, पीजी के 2 साल में लगातार ये पैसे मिलते हैं। बच्चियों को preference मिलती है।


Bright Mind Scholarship


खास तौर पर यह स्कॉलरशिप B.Tech पहले साल के छात्रों और MBA Course में एडमिशन लेने वाले छात्रों को ही मिलती है। इसके जरिए कॉलेज की 100 % फीस कवर की जाती है। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट तिथि 31 अगस्त 2023 है।


पात्रता


इसके साथ ही आवेदन करने के लिए Candidate का जेईई मेन का स्कोर देखा जाता है। इसके अलावा छात्रों के 12वीं के अंक भी देखे जाते हैं। कुछ खास कॉलेज और यूनिवर्सिटी में Admission लिया जाता है।

Story You May Like