The Summer News
×
Saturday, 18 May 2024

कांग्रेस विधायक दिव्या पर हुआ जानलेवा हमला, विधायका ने CM गहलोत से मांगी सुरक्षा

राजस्थान (सोनम मल्होत्रा) – बता दें कि ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पर जोधपुर में नौ दिन पहले जान लेवा हमला हुआ था। जिस की वजहां से दिव्या ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सुरक्षा की मांग की थी और कहा था की जितना जलदी हो सके, सुरक्षा दी जाए। इसके चलते ही पूरे नौ दिन के बाद  दिव्या मदेरणा को पुलिस ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दें दी गई है। इस के साथ ही बता दें की मदेरणा पर भयंकर हमले होने के दौरान पूर्व प्रभारी अजय माकन, सचिन पायलट और अन्य मंत्रियों ने इस की निंदा की।


17-2


ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा की सुरक्षा को लेकर DIG ने यह आदेश दिया कि अगले 2 महीनों तक Y security दी जाएगी। इसके साथ ही मदेरणा के जीवन को खतरा है इस लिए जलद से जलद उनको सुरक्षा प्राप्त की गई।


17-1


मीडीयां सुत्रों के मुताबक किसी विवाद दौरान 11 अप्रैल को विधायकां की गांडी पर भीड़ ने पथराव करना शुरू किया था। जब मामला गंभीर होता दिखा तब पुलिस की टीम ने गाडी को मौके  पर वहां से निकलवा दिया। इस के साथ ही आरोप यह लगाए जा रहे है कि विधायक दिव्या मदेरणा की गाड़ी पर बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों ने पत्थराव किया था।


 

Story You May Like