The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

बद्रीराम जाखड़ ने कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पर साधा निशाना, दिया यह बड़ा बयान

राजस्थान (सोनम मल्होत्रा) - ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पर जोधपुर में नौ दिन पहले जान लेवा हमला हुआ था। जिस की वजहां से दिव्या ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सुरक्षा की मांग की थी और कहा था की जितना जलदी हो सके, सुरक्षा दी जाए। इसके चलते ही पूरे नौ दिन के बाद  दिव्या मदेरणा को पुलिस ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दें दी गई है।


पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ और दिव्या मदेरणा में जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। पहले दिव्या मदेरणा हुई हमले का दोशी बद्रीराम जाखड़ को बताया जा रहा था। बतां दें कि एक बार फिर बद्रीराम जाखड़ ने दिव्या मदेरणा पर हमला बोला है। बद्रीराम यह दावा करते हुई कहा कि ओसियां अगर मुझे कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार बनाती है।  तो मैं यह वादा करता हुं कि विधानसभा चुनाव जीतकर ही आऊंगा। उन्होनें यह भी कहा कि यह समझ मुशकिल है कि दिव्या मदेरणा कैसे जीत पाएगी. तो इसी के साथ ही बद्रीराम ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी से यही कहुंगा कि राहुल गांधी को ऐसे लोगों को टिकट देंनी चाहिए, जो उनकी सीट निकाल सके और उन्हें जीता सके।


मीडीया सुत्रों दौरान यह पता चला कि बद्रीराम ने लोकसभा के लिए तीन बार चुनाव लड़े है, बद्रीराम 300 से अधिक किलोमीटर की यात्रा  करते रहे है। इसी के साथ पर निशाना साधते हुई कहा गया कि ओसियां में दिव्या को जो भी सारे काम करने चाहिए। वह कर नहीं रही है।


 

Story You May Like