The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

राजस्थान में कोरोना ने अपना असर फिर से दिखाना किया शुरू, एक दिन में 62 एक्टिव केस आए सामने

राजस्थान – राजस्थान में कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना के मामले राजस्थान में तेजी से बढने लगे है। जिसको लेकर लोगो में डर का माहौल पैदा हो गया है। बतां दें कि रविवार को भरतपुर  जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इस के दौरान एक्टिव मामलों की संख्या 62 से ज्यादा हो गई है। मिली जानकारी के मुताबक कोई भी कोरोना का मरीज अभी तक रिकवर नहीं हो पाया है।


रिपोर्ट के दौरान कुम्हेर में 2, सेवर तहसील में 1, डीग में 8, भुसावर में 1, भरतपुर शहर में 9 इस के साथ ही सबसे ज्यादा बयाना में 31 मामले सामने आए हैं। बतां दें कि सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बयाना से सामने  आए हैं। इसके साथ ही जिले में 52 मामले सामने आए हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।


कोरोना की इस रफतार को देखते हुई, लोगों को कोरोना की गाइडलाइनस की पालना करने को कहा जा रहा है। ताकि कोरोना को रोका जा सके। इस के साथ ही बतां दें कि सैनेटाइजर और मास्क का प्रयोग फिर से शुरू कर दिया गया है। बढ़ते कोरोना के मामलों की संख्या लोगों की चिंता बढ़ा रही है। क्योंकि एक ही दिन में 62 केस सामने आना बहुत ही बढ़ी बात हैं। इसलिए ही सरकार ने यह कहा कि हर कोई कोरोना की गाइडलाइनस की पालना करें। कोरोना की संख्या को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगा।

Story You May Like