The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान में फिजूलखर्ची रोकने के लिए सरकार ने उठाया यह कदम, लोग हुई खुश

राजस्थान (सोनम मल्होत्रा)  – राजस्थान में फिजूलखर्ची रोकने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया जिस से लोगों को भी फ़ायदा होगा। ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज सामूहिक विवाह समारोह करवाने का फैसला किया हैं। इस के साथ ही बता दें कि इस सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ों ने शादी की। इस सामूहिक विवाह को करवाने का मुख्य उद्देश्य फिजूलखर्ची को कम करना हैं। लोग तंग होकर शादी में इतना खर्चा करते है।     


ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज ने शादीशुदा जोडें के परिवारजनों के ठहरने के लिए रिसॉर्ट में रुकवाने की व्यवस्था की थी। बतां दें कि शहरभर में सामूहिक विवाह समारोह की खूब चर्चा हो रही है। और लोग बहुत खुश है। सामूहिक विवाह समारोह में सभी जगहों के जैसे की जैसलमेर, जोधपुर, गुजरात खत्री समाज के लोग शामिल हुए। बतां दें की ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज ने कोई भेदभाव ना करते हुई।  अन्य समाज के लोगों कों इस र्कायकम आयोजित करने के लिए कहां।


 

Story You May Like