The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

Gadar 2 Box Office Day: 22 साल बाद फिर तारा सिंह बनकर छा गए बॉलीवुड Sunny Deol, 300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री

मुंबई (एकता): बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक सनी देओल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने समय में काफी हिट फिल्में की। हाल ही में उनकी फिल्म Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। सनी देओल आखिरकार 22 साल बाद एक फिर तारा सिंह बनकर छा गए। मीडिया सूत्रों के अनुसार तारा सिंह की फिल्म हर दिन कमाई कर सबको हैरान कर रही हैँ। उन्होंने सभी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब वह 7वें दिन 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक- प्रेमकथा' का तारा सिंह का किरदार भी लोगों के सिर चढ़कर बोला था। उस समय भी फिल्म को काफी पसंद किया गया था। अब फिर से गदर 2 शुक्रवार को 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। हालांकि यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।  


4



सनी देओल की 'गदर 2' हर दिन शाहरुख खान की 'पठान' और अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' को पीछे छोड़ रही है। हालांकि 'पठान' इस साल ही नहीं, बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म है। लेकिन 'गदर 2' की कमाई के आगे इसने भी घुटने टेक दिए। गदर 2 ने 6 दिनों में 261 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है, जबकि ओएमजी 2 ने 80 करोड़ कमाए हैं। खास बात यह है कि इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के 65 मिलियन से ज्यादा फोलोवर्स हैं, जबकि इस प्लेटफॉर्म पर सनी देओल के 2.7 मिलियन फोलोवर्स हैं। अगर हम ट्विटर पर इनके आंकड़ों की बात करें तो अक्षय को 4 करोड़ 60 लाख यूजर्स फोलो करते हैं, जबकि सनी को करीब 8 लाख 46 हजार। 


2



गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई


बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के चलते भी गदर 2 कमाई करने से पीछे नहीं हटी। लोगों ने अपनी छुट्टी को खूब एन्जॉय किया। 16 अगस्त को 32.37 करोड़ का नेट बिजनेस किया। अब तो बॉक्स ऑफिस घुटने टेकते हुए नजर आ रहा है।


300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री


उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 283.35 करोड़ हो गया है। अब रिकॉर्ड कायम करने में कुछ ही कदम वह दूर है। फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़ कमए, दूसरे दिन 43.08, तीसरे दिन 51.70 करोड़, चौथे दिन 38.70, पांचवें दिन 55.40, 6वें दिन 32.37, सातवें दिन 22.00 करोड़ कमाए। अब इस फिल्म का पूरा कलेक्शन 283.35 करोड़ हो गया है। 

Story You May Like