The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान में इस मंदिर से निकली कलश यात्रा, 5100 महिलाओं ने लिया हिस्सा

जयपुर (एकता): राजस्थान में भी धार्मिक स्थलों की काफी मान्यता है। यहां कई ऐसे ऐतिहासिक स्थल हैं जिनका इतिहास काफी रोचक है। श्रद्धालुओं की कई मंदिरों में गहरी आस्था है। प्रदेश में कई जगह श्रद्धालु हर साल शोभायात्रा, झांकियां, यात्रा आदि कई तरह के कार्यक्रम करते हैं। ऐसी ही एक यात्रा अलवर संत भारतीय सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को निकाली गई।


9


मीडिया सूत्रों के अनुसार यह कलश यात्रा मन्नी के बड़ स्थित एकलिंग महादेव मंदिर से निकाली गई। बताया जा रहा है कि 12 से 18 जुलाई तक शिव महापुराण कथा आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस यात्रा में कई देशों के श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं।


इस कलश यात्रा के लिए नंदी, हाथी, ऊंट, डीजे में 13 साल से कम उम्र की 21 लड़कियां और कलश के लिए 5100 महिलाओं ने शिरकत की। कथा के समापन वाले दिन 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे भंडारा होगा। वहीं दूसरी ओर कलश यात्रा पर पुलिस का सख्त पहरा मौजूद रहा।

Story You May Like