The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

MIG-21 क्रैश का शिकार हुए परिवार के लिए CM गहलोत ने किया ये फैसला, इस प्रकार की जाएगी सहायता

राजस्थान – राजस्थान के हनुमानगढ में वायु सेना का फाइटर एयरक्राफ्ट मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं जिस घर पर विमान गिरा उसमें भयानक आग लगी जिसको लोगों ने बुझाया। मकान पर एयरक्राफ्ट गिरने से व्यक्ति सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। ट्रेनिंग के दौरान इस एयरक्राफ्ट ने  रोजाना की तरह सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। मीडीया सुत्रों के मुताबक इस हादसे के दौरान तीन महिलाओं की मौत हुई चुकी हैं।


इस पर दुख जाहिर करते हुई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मृतक लोगों की आर्थिक सहायता करने की बात कही है। उन्होने चिरंजीवी बीमा योजना के तहत मृतकों और घायलों के परिजनों को सहायता करने को बोला है। घायलों को अच्छे अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।


इस बड़े हादसे के दौरान मृतक के परिजन पर दुख का पहाड टुट पडा हैं। इस दौरान परिजनों ने कहा कि 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता सहित सरकारी नौकरी दी जाए। इस पर बताते हुई सरकार की तरफ  से चिरंजीवी बीमा योजना के तहत मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।


(सोनम मल्होत्रा)                              


 

Story You May Like