The Summer News
×
Thursday, 09 May 2024

हरियाणा में डेंगू ने दी दस्तक, मरीजों का बढ़ा आकड़ा, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

अंबाला (एकता): हरियाणा में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है। हालात दिनों-दिन खराब होते जा रहे हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार मंगलवार को पूरे प्रदेश में लगभग 76 नए मामले सामने आए। अब ये बढ़कर 772 हो गए हैं। कई मरीज अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल उपमंडल अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी और पीएचसी में भी डेंगू के लिए अलग से वार्ड बना दिए हैं। ताकि दूसरे मरीज इससे बच सके। 


डेंगू की रोकथाम के लिए कई टीमें कर रहीं काम


बता दें कि फतेहाबाद और भिवानी के सरकारी अस्पतालों में डेंगू को लेकर अलग से वार्ड बनाए गए हैं। सिरसा में विभाग ने डेंगू के मरीजों के लिए 60 बेड आरक्षित किए हैं। डेंगू का असर पूरे अगस्त तक जारी रहेगा। यमुनानगर में जिला अस्पताल में और सब डिवीजन अस्पताल जगाधरी में 10-10 बेड के डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। एक टेस्ट किट में 98 सैंपल लगते हैं। पानीपत, अंबाला जिले के अस्पतालों में डेंगू जांच के लिए किट उपलब्ध हैं। सोनीपत, झज्जर, जींद, रेवाड़ी में जांच किट पर्याप्त संख्या में सभी अस्पतालों में हैं।

Story You May Like