The Summer News
×
Thursday, 09 May 2024

फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित ग्राउंड में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन

फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित ग्राउंड में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा साथ ही प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सहित फरीदाबाद लोकसभा के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे हजारों की भीड़ को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गदगद हुए तो साथी कार्यक्रम को आयोजित करने वाले फरीदाबाद विधानसभा से उम्मीदवार लखन शिमला को बधाई।।


इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले एक पार्टी कहती थी 75 पर तो वहीं दूसरी पार्टी कहती थी की जमुना पार और चुनाव नतीजा आने के बाद दोनों पार्टी बन गई पक्के यार और हरियाणा में बना दी ऐसी भ्रष्ट सरकार अब पूरे प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है चाहे वह शराब घोटाला हो या फिर फरीदाबाद के निगम का 200 करोड़ का घोटाला हो कोई भी पार्टी पीछे नहीं है और अब हरियाणा प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले 2024 के चुनाव में प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी और हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनेगी।।



वही हाल ही में बीजेपी पार्टी का दामन छोड़ वापस कांग्रेस में शामिल हुए हिसार से सांसद विजेंद्र सिंह के सवाल पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान देते हुए कहा कि पिछले 1 साल में कई बीजेपी के दिग्गज नेता बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं और अब धीरे-धीरे कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है साथ ही उन्होंने बीजेपी लोकसभा में 400 पर के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह लोग अपने लिए 400 पर का नारा लगा रहे हैं परंतु हम लोग जनता के लिए नारा लग रहे हैं जिसमें बुजुर्गों के लिए हर महीने 6000 पेंशन युवाओं के लिए रोजगार और हर वर्ग के लिए सुविधा होगी।।


वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज गर्मी का मौसम था उसके बावजूद भी हजारों की संख्या में लोग जन आक्रोश रैली में पहुंचे इससे साफ जाहिर है कि हरियाणा की जनता अब प्रदेश की मौजूदा सरकार से परेशान है वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यदि प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार 2024 में आती है तो वह प्रदेश की जनता के लिए खेल नीति हो पुरानी स्कीम हो 100-100 गज के प्लॉट हो पुराने कॉलोनी को पक्का करने की बात हो या ₹6000 बुढ़ापा पेंशन देने की बात हो इन सभी नीतियों को लागू करेंगे


तो वही हिसार से सांसद विजेंद्र सिंह के बीजेपी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि लगातार कांग्रेस पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है।।

Story You May Like