The Summer News
×
Thursday, 09 May 2024

सुशील गुप्ता बोले में जाटों के गांव का बनिया हूं, सरकार से नहीं डरेंगे

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साझा गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महाभारत की धरती हमेशा धर्म के साथ रही है, महाभारत की धरती पर जब युद्ध हुआ तभी युग का परिवर्तन हुआ। यहां से भी युद्ध की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी के युग परिवर्तन होगा और पूरे देश में होगा, भाजपा का समय गया और इंडिया गठबंधन का समय आ रहा है। इस चुनाव में भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है जिस भी नेता के पास जा रहा हूं जिस भी गांव में जा रहा हूं मुझे ऐसा कोई चेहरा नहीं मिला जो मुझे इस चुनाव में वोट ना दे रहा हो, इस चुनाव में 80% वोट इंडिया गठबंधन को मिलने वाली है और यह जो करिश्मा है यह भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से ही हुआ है कि मैं चुनाव में आया और मुझे चारों तरफ से, मुझे स्नेह और सहयोग मिल रहा है यह करिश्मा कुरुक्षेत्र में ही नहीं रुकेगा बल्कि पूरे देश में जाएगा हम सरकार के किसी भी तोते से नहीं डरेंगे हम चुनाव लड़ेंगे ना झुकेंगे ना डरेंगे हमारे विधायकों को जेल में बंद कर रखा है केजरीवाल को लगातार जेल मे डालने की धमकी दी जा रही है लेकिन हम चुनाव जेल के अंदर से लड़ेंगे जेल के बाहर से लड़ेंगे और जनता के सहयोग से लड़ेंगे जितना दबाव डालेंगे उतनी इनकी जमानत जप्त होगी।


 उम्मीदवार बताए जाने पर सुशील गुप्ता ने कहा कि मैं जाटों के गांव का बनिया हूं, चुनाव नतीजे अपने आप बता देंगे जब ढोल बजाने शुरू हो जाएंगे, डमी उम्मीदवार तो नायब सैनी है भाजपा में हड़कच मचा हुआ है कोई उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा। समय खुद बता देगा डमी है वही सुशील गुप्ता ने अजय सिंह चौटाला के सवाल कांग्रेस को बैसाखी की जरूरत पड़ी और वह भी टूटी हुई मिली है
सुशील गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि गठबंधन में अजय चौटाला खुद शामिल होना चाहते हैं क्या फिर वह बैसाखी बन जाएंगे।

Story You May Like