The Summer News
×
Thursday, 09 May 2024

हरियाणा के इस शहर में कीजिए... लंदन से लेकर पेरिस तक की सैर, फैमिली ही नहीं कपल्स भी उठा रहे लुत्फ

फरीदाबाद (एकता): अब आपको लंदन से लेकर पेरिस तक की सैर करने का मौका हरियाणा में देखने को मिलेगा। आप विदेश जैसा लुत्फ फरीदाबाद शहर में ही उठा सकते हैं। जहां 5 देशों की तर्ज पर ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट की तरफ से कमर्शियल प्रोजेक्ट बनवाया गया है। बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर-79 स्थित वर्ल्ड स्ट्रीट में पहुंचने पर आपको पेरिस के एफिल टावर, लंदन स्ट्रीट, एम्स्टर्डम एथेंस के साथ पुर्तगाल स्ट्रीट का भी नजारा देखने को मिलेगा।


22


मीडिया सूत्रों के अनुसार यहां कई एकड़ में बनी वर्ल्ड स्ट्रीट में खाने-पीने से लेकर ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम में भी मस्ती करने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि यहां मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल का भी जल्द दीदार हो सकेगा। फिलहाल इस मार्केट का सिर्फ फर्स्ट और सेकंड फेस चालू किया गया है। अभी बाकी फेस कुछ सालों में देखने को मिलेंगे। आपको यहां अप्राकृतिक झील जैसे कुदरत के नजारे देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आप बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं।


25


आपको यहां फॉरेन में घूमने जैसा महसूस होगा। यहां बड़े-बड़े पिलर के साथ बने कॉम्प्लेक्स, साइड में लगी स्ट्रीट लाइट्स बिल्कुल विदेश में घूमने जैसा मजा देती हैं। खास बात यह है कि यहां का नजारा रात को ही अच्छा लगता है। अगर आप रात के समय में घूमेंगे तो आपको अच्छी फीलिंग आएगी। आप अपने परिवार के साथ भी यहां आ सकते हैं। कपल के लिए तो यह नजारा काफी बेस्ट है। उन्हें विदेश में ट्रिप जैसा घूमने का मौका मिलेगा। यही वजह है कि रात में यहां काफी संख्‍या में लोग पहुंचते हैं।


28


क्रिसमस हो, न्यू ईयर या फिर कोई भी फेस्टिवल इसे दुल्हन की तरह सजाया जाता है। फिर माहौल कुछ और ही होता है। यहां घूमने-फिरने के साथ-साथ खाने-पीने की चीज़ें भी काफी मशहूर हैं। आप यहां हल्दीराम, मैकडॉनल्ड्स, डोमिनोज जैसे कई रेस्‍टोरेंट का स्वाद चख सकते हैं। वहीं शॉपिंग के लिए यहां आपको देसी से लेकर विदेशी ब्रांड्स मिलेंगे। जो कि सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी।


26


 

Story You May Like