The Summer News
×
Thursday, 09 May 2024

हरियाणा के नूंह में सरकार ने फिर से इंटरनेट सेवाएं की बंद, सभी सीमाओं को किया सील, जानिए क्यों

नूंह (एकता): हरियाणा के नूंह जिले में सरकार ने फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। बता दें कि प्रशासन ने सभी सीमाओं को सील कर दिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार हरियाणा सरकार ने 28 अगस्त को दोबारा जलाभिषेक यात्रा निकालने पर मंजूरी नहीं दी। बल्कि उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। इसके बावजूद कुछ लोग इस यात्रा को निकालने पर अड़े हुए हैं।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नूंह में जिस तरह की घट+ना हुई, उसे देखते हुए जिले में शांति बनी रहे। इसलिए यात्रा पर रोक लगाई गई है। सरकार ने आदेश दिया है कि लोग यात्रा की बजाए मंदिरों में जाकर पूजा कर सकते हैं। अब 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा ठप रहेगी। धारा 144 भी लागू की गई है। गृह विभाग ने शनिवार दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई थी।

Story You May Like