The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

योजना भवन में DOIT के ज्वाइंट डायरेक्टर रि+श्वत लेते निलंबित, जानें पूरा मामला

जयपुर (एकता): राजस्थान में भी क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन पुलिस और सरकार की नाक के नीचे से कई तरह के कारनामे हो रहे हैं। जिससे आरोपियों को न तो पुलिस का खौफ रहा, न ही सरकार का। ऐसा ही एक मामला जयपुर में सामने आया है, जहां सरकार के सामने ही योजना भवन के बेसमेंट में डिपार्टमेंट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग का जॉइंट डायरेक्टर को रिश्वत लेते ACB ने गिरफ्तार करने के बाद निलंबित किया।


मीडिया सूत्रों के अनुसार DOIT के कई वरिष्ठ अधिकारी सरकार की रडार पर है। बता दें कि डायरेक्टर को निलंबित करने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। रात 3 बजे एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सीसीटीवी में उसे बैग अलमारी में रखते हुए देखा था। पुलिस ने 2.31 करोड़ रुपए की रिश्वत ली। कोर्ट ने उसे 3 दिन के एसीबी रिमांड पर सौंप दिया। एसीबी के एडिशनल एसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं। अब पता लगाया जा रहा है कि आखिर इस मामले में कौन-कौन शामिल है।

Story You May Like