The Summer News
×
Wednesday, 15 May 2024

जानिए क्यों विस्थापित हिंदुओं के घरों पर चलाया गया पीला पंजा, 200 अवैध निर्माण तोड़े

राजस्थान (एकता): राजस्थान के जोधपुर में बसे विस्थापित हिंदुओं के घरों पर पीला पंजा चलाया गया। बता दें कि यह लोग पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए थे। वह राजस्थान के जोधपुर जिले के राजीव गांधी नगर सेक्टर-सी चौखा गांव इलाके में रह रहे थे। मीडिया सूत्रों के अनुसार जहां 400 बीघा जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया। इतना ही नहीं विस्थापित हिंदुओं के 70 घरों सहित 200 अवैध निर्माण हटाए गए। इस दौरान इलाके के लोगों ने अतिक्रमण को लेकर पथराव शुरू कर दिया। जिससे जेसीबी के शीशे टूट गए और चालक भी घायल हो गया। बता दें कि सोमवार को जोधपुर के पास चौखा गांव में जेडीए की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर यह कदम उठाया गया। 


23


नोटिस थमाने के बाद तोड़े गए घर


सरकारी जमीन पर घर बनाकर रहने के मामले में जेडीए ने पहले तो उन्हें नोटिस थमाया फिर उनके घरों पर पीला पंजा चलाया। इस दौरान कई पत्रकार भी मौजूद रहे। पुलिस की भारी फोर्स तैनात की गई थी। दूसरी तरफ पाक विस्थापितों का कहना है कि उन्होंने पैसा देकर यहां जमीन खरीदी थी। फिलहाल यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सरकार ने जोधपुर जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर से भी इस मामले में पूरी जानकारी ली और अब वह सोच-समझकर कदम रख रही है।

Story You May Like