The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

Jyotish Tips: भूलकर भी ना सोएं इस समय नहीं तो मां लक्ष्मी हो सकती है आप से नाराज , नकारात्मक प्रभाव के हो सकते है शिकार

गीता कुमारी

चंडीगढ़ : Daily Astro Tips: हर काम को करने का एक सही समय होता है जिन्हें अगर निश्चित समय पर न किया जाए, तो हमारा पूरा काम और उस पर किये गए मेहनत के कोई मायने नहीं रह जाते हैं। हिंदू धर्म में भी बहुत से ऐसे कामों को करने का निश्चित समय बताया गया है। इसी तरह ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के सोने को लेकर भी कुछ नियम बनाए गए हैं। तो आइए जानते है इसके बारे में। ………


How To Pleased Maa Lakshmi: हमारे जीवन में हमारे द्वारा किए गए कार्यों का शुभ और अशुभ प्रभाव हमपर पड़ता रहता है। इसिलियए हमारे पूर्वज कहा करते थे की हर काम को उसके एक निश्चित समय पर करना चाहिए ताकि हमे उसका सही और शुभ लाभ मिल सके। हर काम को एक निश्चित समय पर करना शुभ रहता है। कुछ कार्यों को निश्चित समय पर ही इसलिए करने को कहा जाता है ताकि ग्रह और नक्षत्रों के अशुभ प्रभावों से बचा जा सके। लेकिन आजकल हम इन बातों को नजरअंदाज कर अपने कम्फट को देखते है और उसी के अनुसार काम करते है। इन्ही कामो में से एक है हमारा बेसमय सोना , जिसके साथ हम कभी भी समझौता नहीं करते है।


कहते है कि एक अच्छी नींद लेना हमारे सेहत के लिए बेहद जरूरी है और हमे पूरी नींद लेनी भी चाहिए , लेकिन यही सोना अगरबेसमय हो , तो इसका प्रभाव व्यक्ति की तरक्की पर देखने को मिलता है। ज्योतिष अनुसार अगर आप अपने रोजाना जिंदगी में इस समय पर सोते है तो यह आपकी तरक्की में बाधा उत्पन्न करता है।


भूलकर भी ना सोएं इस समय

आपके बड़े आपको सूर्यास्त के समय सोने से रोकते होंगे तो वेवजह ऐसा नहीं करते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी व्यक्ति को सूर्यास्त के समय भूलकर भी नहीं सोना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति इस समय सोता है, तो इससे देवी-देवता रुष्ट हो जाते हैं। जो उनके दुर्भाग्य के कारण बनकर सामने आते है।


ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सूर्यास्त के समय देवी-देवता पृथ्वी पर भ्रमण करते हैं। ऐसे में उस समय व्यक्ति का सोना नकारात्मकता पैदा करता है और उसकी तरक्की में बाधाएं आने लगती हैं। शास्त्रों में व्यक्ति के ब्रह्ममुहूर्त में उठने को अच्छा माना गया है। वहीं, जो लोग सूर्योदय के बाद देर तक सोए रहते हैं, मां लक्ष्मी उन लोगों से नाराज हो जाते हैं। ऐसे में घर की सुख-समृद्धि छिन जाती है और व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।


Story You May Like