The Summer News
×
Saturday, 27 April 2024

भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा हैबोवाल में डायबिटीज जागरूकता कैंप

लुधियाना( तमन्ना बेदी):भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा लगा धाम, हैबोवाल में डायबिटीज जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमे डायटिशियन डॉक्टर दिव्या जैन, पी एच डी स्कॉलर ने शुगर के मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए प्राकृतिक जड़ी बूटियों के प्रयोग पर बल देंने के साथ साथ शुगर के इलाज के लिए उसके द्वारा गुड़मार पौधे का पाउडर की डोज के बारे में बताया। और निशुल्क गुड़मार के पत्तों से बना पाउडर के डिब्बे और गुड़मार के प्लांट फ्री वितरण किए यह कार्यक्रम उद्योगपति अश्वनी जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दानवीर विपन- रेनू जैन अध्यक्ष:- लिगा परिवार सोसाइटी , कार्यक्रम अध्यक्ष:- राकेश जैन, अध्यक्ष भगवान महावीर सेवा संस्थान ने की इस मौके पर डॉ दिव्या जैन को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए समाज सेवा अवार्ड से भी नवाजा गया ।विशेष अतिथि आयुर्वेद आचार्य डा. मनोज प्रीत रहे ।

मंच संचालन डा.बबीता जैन ने किया ।इस कार्यक्रम में 50 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर रेणु जैन,सविता जैन ,सलोनी ,डा. हिमानी,अलका ,अशोक शर्मा,वीना शर्मा,आकर्षित जैन न,हर्ष बत्रा विशेष रूप से उपस्थित थे


Story You May Like