The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

जन्म के समय ही जिनके मुख से निकला राम वो थे तुलसीदास

लुधियाना : (तमन्ना बेदी) – गोस्वामी तुलसी जिनका जन्म 4 अगस्त को हुआ था कहा जाता है कि जन्म लेते ही तुलसीदास जी के मुख से राम नाम का शब्द निकला था इसीलिए उनका नाम राम बोला रख दिया किया था । तुलसीदास की कई रचनाओं में से रामचरित्र मानस हनुमान चालीसा महान देन है । रामायण रामकथा और इस सुंदरकांड के पाठ हो तो तुलसीदास के दोहे चौपाई रचना के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है । तुलसीदास जी 1 ब्राह्मण थे और गुस्साई समाज से सम्बन्धित थे ।


तुलसीदास जी ने अपना पूरा जीवन राम नाम में ही व्यतीत किया इसके पीछे भी एक कहानी प्रसिद्ध है । 1 बारी तुलसीदास से पत्नी को मिलने के लिए बिना बताए ससुराल चले गए रात के समय जिस रस्सी को पकड़ वह कक्ष में गए असल में वो साफ़ निकला जिससे उनकी पत्नी क्रोधित हो गई और क्रोध में उन्होंने ये कह दिया कि वे प्रेम की बचाएगा राम नाम से इतना प्रेम किया होता तो जीवन सुधर जाता पत्नी की ये बात उनके हृदय को छू गई और वे राम नाम की खोज में निकल पड़े और अपना पूरा जीवन भगवान राम के चरणों में समर्पित कर दिया ।


Story You May Like