The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

शिवपुराण को पढ़ने से पाप से छुटकारा मिल जाता है – दयानंद सरस्वती जी महराज

लुधियाना : (राजेश पाठक) – शिव पुराण में शिव के कल्याणकारी स्वरूप का तात्विक विवेचन, रहस्य, महिमा व उपासना का वर्णन उक्त शब्द ढडारी कला के मक्कड़ कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में चल रही सप्ताहिक शिव कथा के पांचवे दिन कहीं l उन्होंने कहा कि पंचदेवों में प्रधान अनादि सिद्ध परमेश्वर के रूप में स्वीकार किया गया है।


शिव-महिमा के अतिरिक्त इसमें पूजा-पद्धति, अनेक ज्ञानप्रद आख्यान व शिक्षाप्रद कथाओं का सुंदर संयोजन और भगवान शिव के भव्यतम व्यक्तित्व का गुणगान है। शिव जो स्वयंभू हैं, शाश्वत हैं, सर्वोच्च सत्ता है, विश्व चेतना हैं और ब्रह्मांडीय अस्तित्व के आधार हैं। सभी पुराणों में शिव पुराण को सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होने का दर्जा प्राप्त है। इसमें भगवान शिव के विविध रूपों, अवतारों, ज्योतिर्लिग, भक्तों और भक्ति का विशुद्ध वर्णन किया गया है। सभी पुराणों में शिव को त्याग, तपस्या, वात्सल्य तथा करुणा की मूर्ति बताया गया है। किन्तु ‘शिव पुराण’ में शिव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके रहन-सहन, विवाह और उनके पुत्रों की उत्पत्ति के विषय में विशेष रूप से बताया गया है।


कुल 12 भागों में बंटा हुआ है। इस पुराण में 24000 श्लोक है। इसके क्रमश: विद्येश्वर संहिताच, रुद्र संहिता, कोटिरुद्र संहिता, उमा संहिता, कैलाश संहिता, वायु संहिता नाम से छह खंड हैं। पुराण के पहले संहिता में शिवपुराण की महिमा, दूसरे संहिता में शिव¨लग की पूजा और उसके प्रकार, तीसरे संहिता में शिव-पार्वती की कथा, चौथे संहिता में कार्तिकेय भगवान की कथा, पांचवे संहिता में शिव जी द्वारा त्रिपुरासुर वध की कथा, छठे संहिता में शिव के अवतारों और शिव की मूर्तियों का वर्णन, सातवें संहिता में द्वादश ज्योतिर्लिंग और शिव सहस्त्रनाम का वर्णन, आठवें संहिता में मृत्यु और नरकों और क्रियायोग का वर्णन, नवें संहिता में शिव के अर्धनारीश्वर स्वरुप का वर्णन व दसवें संहिता में शिव धर्म और शिव-शिवा की विभूतियों का वर्णन है।


शिवपुराण को पढ़ने से पाप से छुटकारा मिल जाता है। कथा के दौरान भगवान शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। भगवान शिव की बारात में भक्तगण जमकर झूमे। कथा के मुख्य यजमान व चेयरमैन चंद्रभान चौहान, प्रधान चंद्रिका प्रसाद पाल, मनीराम मिश्रा,हरेंद्र प्रसाद वर्मा, नंदकिशोर तिवारी,पं. अरुण कुमार मिश्रा पंडित प्रदीप शर्मा समेत अन्य भक्तों ने भगवान शिव व पार्वती का पूजन अर्चन किया।


कार्यक्रम में विशेष तौर से शिअद के वरिष्ठ नेता व पार्षद जसपाल सिंह ग्यासपुरा पहुंचे, आयोजक ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया l


इस मौके पर दिनेश मिश्रा डीएन पांडे सुरेश पांडे, केडी तिवारी राजेंद्र गुप्ता दया शंकर शुक्ला राजकुमार दुबे डीएन पांडे जितेंद्र पांडे आदि मौजूद थे l


Story You May Like